Most Demanding Scooters : ये टॉप 5 स्कूटी का भारत में रहा दबदबा, सबसे ज्यादा हुई है बिक्री, यहाँ देखें लिस्ट...
Most Demanding Scooters: These top 5 scooties dominated India, sold the most, see the list here... Most Demanding Scooters : ये टॉप 5 स्कूटी का भारत में रहा दबदबा, सबसे ज्यादा हुई है बिक्री, यहाँ देखें लिस्ट...




Most Demanding Scooters :
नया भारत डेस्क : अगर आप इन दिनों एक नया स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको पांच ऐसे स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं जिनकी इस समय सबसे ज्याद डिमांड हैं. आइये बात करते हैं मई 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाले पांच स्कूटर्स के बारे में और साथ ही नजर डालते हैं इनके फीचर्स पर. (Most Demanding Scooters)
स्कूटर सेगमेंट में होंडा का एक्टिवा लगातार पहले पायदान पर है. परफॉरमेंस के लिए इसमें 109.2cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 8 बीएचपी की पावर 9NM का टॉर्क देता है. यह स्कूटर सेल्फ और किक स्टार्ट की सुविधा के साथ आता है. ये घरेलू बाजार में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है. इसे आप 75,347 रुपये से 81,348 रुपये एक्स-शोरूम की कीमत में घर ला सकते हैं. (Most Demanding Scooters)
दूसरे नंबर पर मौजूद स्कूटर हीरो प्लेजर प्लस है. ये फीमेल राइडर्स के बीच काफी ज्यादा पॉपुलर है. ये वजन के मामले में थोड़ा हल्का होता है. इसे 69,638 रुपये से लेकर 78,538 रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत में घर ला सकते हैं. (Most Demanding Scooters)
तीसरा नाम टीवीएस जुपिटर का है. हांलाकि एक्टिवा के मुकाबले जूपिटर की यूनिट्स काफी कम बिकी हैं. Jupiter में 109.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो 5.88 केडब्ल्यू की पावर और 8.4 Nm का टॉर्क है. ये दिखने में काफी शानदार है और इसे 72,190 रुपये की कीमत से लेकर 88,498 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है. (Most Demanding Scooters)
चौथे नंबर पर 110cc सेगमेंट टक्कर देने आया हीरो जूम स्कूटर है. ये भी प्लेजर की तरह हल्का है और इसे 69,099 रुपये की कीमत से लेकर 77,199 रुपये एक्स-शोरूम तक की कीमत में घर लाया जा सकता है. (Most Demanding Scooters)
इस लिस्ट में पांचवा स्कूटर होंडा डियो है. इसे भी टू-व्हीलर राइडर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है. इस स्कूटर को 68,625 रुपये से लेकर 72,626 रुपये तक की कीमत में खरीदा जा सकता है. (Most Demanding Scooters)