OnePlus Ace 2 Pro : OnePlus के इस फ़ोन के आगे फ़ैल है iPhone! 16GB RAM, Snapdragon 8 Gen 2 चिप, कैमरा और बैटरी भी है जबरदस्त...
OnePlus Ace 2 Pro: iPhone flaunts in front of this phone of OnePlus! 16GB RAM, Snapdragon 8 Gen 2 chip, camera and battery are also tremendous... OnePlus Ace 2 Pro : OnePlus के इस फ़ोन के आगे फ़ैल है iPhone! 16GB RAM, Snapdragon 8 Gen 2 चिप, कैमरा और बैटरी भी है जबरदस्त...




OnePlus Ace 2 Pro :
नया भारत डेस्क : OnePlus Ace 2 Pro को OnePlus की ओर से अगस्त में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है. लेकिन पिछले कई दिनों से आ रहे लीक्स और अपडेट्स इसके जल्द लॉन्च का इशारा कर रहे हैं. अब फोन बेंचमार्क प्लेटफॉर्म पर भी स्पॉट किया गया है जिससे एक और बार इसके लॉन्च नजदीक होने का पता चलता है. OnePlus Ace 2 Pro को गीकबेंच वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है. फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलने वाला है, जैसा कि लिस्टिंग इशारा करती है. इसके अलावा भी कई और स्पेक्स यहां क्लियर हो जाते हैं. आईए जानते हैं OnePlus Ace 2 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशन. (OnePlus Ace 2 Pro)
specifications of OnePlus Ace 2 Pro
OnePlus Ace 2 Pro को कंपनी बहुत जल्द चीनी मार्केट में पेश कर सकती है. चीन की माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट वीबो (Weibo) पर एक टिप्स्टर ने इस अपकमिंग डिवाइस को लेकर दावा किया है कि, वनप्लस एस 2 प्रो को 6.74 इंच कर्व्ड OLED डिस्प्ले के साथ पेश किया जाएगा. जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा. इसके अलावा स्क्रीन 1.5K रेजॉलूशन ऑफर करेगी. इसके साथ ही इसमें फ्लैगशिप क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर को शामिल किया जाएगा. यह हैंडसेट 24 GB रैम और 1 टीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ दस्तक दे सकता है. (OnePlus Ace 2 Pro)
टिप्स्टर की मानें तो स्मार्टफोन को ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ लाया जाएगा. जिसमें 50 मेगापिक्सल IMX890 प्राइमरी कैमरा के साथ 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर मिलेगा. इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. अपने इस डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है जो 150W तक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है. (OnePlus Ace 2 Pro)