Reuse Of Detergent Solution: बचे हुए डिटर्जेंट के घोल को बेकार समझकर न करें फेंकने की गलती, इससे कर सकते हैं दूसरे कई और काम भी, जानिए कैसे...
Reuse Of Detergent Solution: Don't make the mistake of throwing away the remaining detergent solution thinking it as useless, it can do many other things too, know how... Reuse Of Detergent Solution: बचे हुए डिटर्जेंट के घोल को बेकार समझकर न करें फेंकने की गलती, इससे कर सकते हैं दूसरे कई और काम भी, जानिए कैसे...




Reuse Of Detergent Solution :
नया भारत डेस्क : हाईजीन मेंटेन करने के लिए साफ-सुथरे कपड़े पहनना बेहद जरूरी होता है. डिटर्जेंट के बिना कपड़ों की गंदगी को साफ करना बहुत मुश्किल होता है। इसलिए आमतौर पर हर घर में इसका उपयोग कपड़ों की धुलाई के लिए किया जाता है। इसके घोल में कपड़े की गंदगी को साफ देखा जा सकता है। ऐसे में लोगों का इसे कचरा समझकर नाली में बहा देना बहुत सामान्य बात है। आप भी ऐसा ही करते होंगे? यदि आपका जवाब ‘हां’ है, तो इस लेख को पढ़ने के बाद दोबारा ऐसा करने से पहले आप एक बार जरूर सोचने वाले हैं। (Reuse Of Detergent Solution)
भले ही कपड़े को धोने के बाद डिटर्जेंट का घोल काला पड़ जाता है, लेकिन इसमें तब भी सफाई करने वाले एजेंट मौजूद होते हैं। जिससे इसका दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही ऐसा करके आप पानी और पैसे दोनों की बर्बादी को कम कर सकते हैं। तो फिर चलिए जानते हैं, कपड़े धोने के बाद बचे हुए सर्फ के पानी को कैसे रियूज किया जा सकता है। (Reuse Of Detergent Solution)
बाथरूम टाइल्स की गंदगी हटाए
बाथरूम टाइल्स पर पानी और धूल-डस्ट से बहुत गंदगी जमा हो जाती है। यदि टाइल्स सफेद हो तो कुछ ही समय में वह पीले नजर आने लगते हैं। इसे साफ करने के लिए एक पावरफुल क्लीनर की आवश्यकता होती है। ऐसे में कपड़े धोने के बाद बचा हुआ सर्फ का पानी बहुत कारगर साबित होता है। (Reuse Of Detergent Solution)
इसके लिए टाइल्स पर यह घोल लगाकर ब्रश से रगड़ें और सारी गंदगी मिनट भर में निकल जाएगी।
जूतों को साफ करें
जूतों को साफ करने के लिए आपको अलग से साबुन और डिटर्जेंट खर्च करने की जरूरत नहीं है। इसे आप कपड़ों को धोने के बाद बचे हुए डिटर्जेंट के पानी से भी साफ कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रखें अगर जूता सफेद है, तो इसे गंदे सर्फ के पानी में ज्यादा देर तक भिगोकर न रखें। इससे जूतों पर दाग बन सकते हैं। (Reuse Of Detergent Solution)
तैयार करें पेस्टीसाइड्स
यदि आसपास पेड़ पौधे हो तो छोटे-छोटे कीट पतंगों के घर में घुसने का खतरा होता है। साथ यह गार्डन में लगे पौधों को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में सर्फ के बचे हुए पानी से आप होममेड कीटनाशक स्प्रे तैयार कर सकते हैं।
इसके लिए एक बड़े जग में डिटर्जेंट का वेस्ट घोल लें, फिर इसमें विनेगर और बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से मिला लें। अब इसे एक स्प्रे बोतल में भरकर गार्डन में हर तीसरे दिन इसका छिड़काव करें। (Reuse Of Detergent Solution)
फर्श को धोएं
कपड़े धोने के बाद आप बचे हुए सर्फ के घोल का इस्तेमाल फर्श को धोने के लिए कर सकते हैं। हालांकि इसका तभी करना उचित होता है, जब फर्श खुरदरी हो। क्योंकि इससे फिसलने का खतरा नहीं रहता है।
सर्फ के बचे हुए पानी को आप गर्मी के दिनों में शाम के समय छत पर भी डाल सकते है, इससे छत साफ भी हो जाएगा और घर भी ठंडा रहेगा। (Reuse Of Detergent Solution)
टॉयलेट सीट चमकाएं
टॉयलेट सीट चमकाने के लिए अलग से क्लीनिंग लिक्विड का इस्तेमाल लगभग हर घर में होता है। लेकिन यह थोड़े महंगे होते हैं, जिससे इसका ज्यादा बार उपयोग आपके खर्चे को बढ़ा सकता है। (Reuse Of Detergent Solution)