Mata Vaishno Devi : खुशखबरी! अब सभी भक्त कम खर्च में कर सकते हैं माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC लेके आया है गजब प्लान, खाने-पीने, आने-जाने और रुकने की करेगा व्यवस्था, जाने कितना आएगा खर्चा...
Mata Vaishno Devi: Good news! Now all the devotees can visit Mata Vaishno Devi at a low cost, IRCTC has come up with a wonderful plan, arrangements will be made for food, drink, travel and stay, don't know how much it will cost... Mata Vaishno Devi : खुशखबरी! अब सभी भक्त कम खर्च में कर सकते हैं माता वैष्णो देवी के दर्शन, IRCTC लेके आया है गजब प्लान, खाने-पीने, आने-जाने और रुकने की करेगा व्यवस्था, जाने कितना आएगा खर्चा...




Mata Vaishno Devi :
नया भारत डेस्क : माता वैष्णो देवी मंदिर तक की यात्रा को देश के सबसे पवित्र और कठिन तीर्थ यात्राओं में से एक माना जाता है. इसकी वजह है कि माता का ये दरबार जम्मू-कश्मीर स्थित त्रिकूट पर्वत पर एक गुफा में है. जहां तक पहुंचने के लिए 13 किलोमीटर की मुश्किल चढ़ाई करनी पड़ती है. (Mata Vaishno Devi)
आईआरसीटीसी ने इस बार माता वैष्णो देवी जाने के लिए टूर पैकेज का ऐलान किया है. इसकी खास बात यह है कि ये आपको किसी आम टूर पैकेज से काफी सस्ता पड़ रहा है. इसके लिए आपको पूरे 3000 रुपये भी नहीं चुकाने होंगे. इस पैकेज में IRCTC की तरफ से आपको रहने-खाने की सुविधा मिलेगी. आईआरसीटीसी केवल 2,845 रुपये में आपको बगैर किसी चिंता के वैष्णो देवी के दर्शन करा रहा है. (Mata Vaishno Devi)
आप घर बैठे मोबाइल या लैपटॉप से ये पैकेज बुक कर सकते हैं. इसके लिए आपको irctctourism.com पर जाकर टूर पैकेज बुक करना होगा. अगर आप एक रूम में अकेले रहना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 5330 रुपये चुकाने होंगे. अगर आप डबल शेयरिंग रूम लेते हैं तो आप 3240 रुपये में पैकेज बुक कर सकते हैं. वहीं. ट्रिपल शेयरिंग रूम वाले पैकेज की कीमत 2845 रुपये है. 5 से 11 साल के बच्चों के लिए प्रति बेड 1835 रुपये चुकाने होंगे. (Mata Vaishno Devi)
यह भी जानें
जम्मू का छोटा सा शहर कटरा वैष्णो देवी के बेस कैंप के रूप में काम करता है जो जम्मू से 50 किलोमीटर दूर है. यात्रा शुरू करने से पहले रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है क्योंकि रजिस्ट्रेशन स्लिप के आधार पर ही मंदिर में दर्शन करने का मौका मिलता है. कटरा से भवन के बीच कई पॉइंट्स हैं जिसमें बाणगंगा, चारपादुका, इंद्रप्रस्थ, अर्धकुवांरी, गर्भजून, हिमकोटी, सांझी छत और भैरो मंदिर शामिल है. यात्रा का मिड-पॉइंट अर्धकुंवारी है. यहां भी माता का मंदिर है. जहां रुककर लोग माता के दर्शन करने के बाद आगे की 6 किलोमीटर की यात्रा करते हैं. (Mata Vaishno Devi)