e-Sim Service : अब नहीं पड़ेगा मोबाइल सिम की जरुरत! एक साथ मिलेगा Jio, Airtel, Vi, BSNL का नेटवर्क, यहाँ जाने कैसे चलेगा मोबाइल...

e-Sim Service: Now there will be no need of mobile sim! Jio, Airtel, Vi, BSNL network will be available together, here's how mobile will work... e-Sim Service : अब नहीं पड़ेगा मोबाइल सिम की जरुरत! एक साथ मिलेगा Jio, Airtel, Vi, BSNL का नेटवर्क, यहाँ जाने कैसे चलेगा मोबाइल...

e-Sim Service : अब नहीं पड़ेगा मोबाइल सिम की जरुरत! एक साथ मिलेगा Jio, Airtel, Vi, BSNL का नेटवर्क, यहाँ जाने कैसे चलेगा मोबाइल...
e-Sim Service : अब नहीं पड़ेगा मोबाइल सिम की जरुरत! एक साथ मिलेगा Jio, Airtel, Vi, BSNL का नेटवर्क, यहाँ जाने कैसे चलेगा मोबाइल...

e-Sim Service :

 

नया भारत डेस्क : अब बिना सिम के भी यूज़र्स चला सकेंगे अपना फ़ोन, यूजर्स इन एंबेडेड सिम टेक्नोलॉजी के जरिए बिना सिम कार्ड लगाए अपना नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल इस साल इस सिम पर चलने वाले एंड्राइड फोन लांच करेगा। बल्कि रिपोर्ट के अनुसार इस नए सपोर्ट सिस्टम से ग्राहकों को अपने डिवाइस पर वर्चुअल ट्रांसफर कर सकते हैं। ग्लोबल टेंडर के मुताबिक काम करता है। हालांकि इस इन की तकनीक एंड्रॉयड और आईफोन दोनों के लिए है और यह महंगे प्रीमियम जैसे आईफोन और गूगल पिक्सल 2 सीरीज में मिल रही है। यह तकनीक भारत से ज्यादा विदेशों में चल रही है। अब देश में जिओ, एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सिम सर्विस देना शुरू कर दिया है। (e-Sim Service)

क्या है e-Sim

ई-सि में ट्रे की जरूरत नहीं होती जिससे फोन में स्पेस बचता है। ये सिम 4जी और 5जी नेटवर्क को सपोर्ट करती है। इसे इस्तेमास करने के लिए आपके फोन में डुअल सिम की जरूरत होती है। ई-सिम में मोबाइल नेटवर्क बदलना आसान होता है। आप टेंपररी दूसरे नेटवर्क में बदल सकते हैं। एक बार में एक ई-सिम पर अधिकतम 5 वर्चुअल सिम कार्ड को स्टोर कर सकते हैं। यानी, अगर आपको किसी नेटवर्क से दिक्कत है तो आप तुरंत दूसरे नेटवर्क पर स्विच कर सकते हैं। सिम के लिए ट्रे की जरूरत खत्म होने से फोन में काफी स्पेस बच जाता है जिसका इस्तेमाल स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोबाइल में नए फीचर्स को एड करने में इस्तेमाल कर सकती है। (e-Sim Service)

ये टेलिकॉम कंपनियां दे रही है e-SIM

देश में जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आइडिया ई-सिम की सर्विस दे रहे हैं। अपनी एक्टिव सिम को बदलने के लिए e-SIM में बदलने के लिए आपको अपने टेलिकॉम स्टोर में जाना होगा। (e-Sim Service)

अभी इन फोन में मिलती है ये सर्विस

e-SIM की सर्विस प्रीमियम मोबाइले में मिल रही है। Google, Apple, सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन, मोटोरोला और ओप्पों के कुछ फोन में मिल रही है। (e-Sim Service)