Solar Stove: अब खाने के खर्च को करें जीरो, आज ही सब्सिडी पर ले आयें ये सोलर चूल्हा, और रोजाना दबाकर करें दावतें...
Solar Stove: Now make the cost of food zero, get this solar stove on subsidy today, and make feasts by pressing daily... Solar Stove: अब खाने के खर्च को करें जीरो, आज ही सब्सिडी पर ले आयें ये सोलर चूल्हा, और रोजाना दबाकर करें दावतें...




Solar Stove :
नया भारत डेस्क : रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी बनी हुई है। ऐसे में अगर रसोई गैस के दाम से परेशान हैं तो आपके पास एक बेहतर विकल्प सामने आया है। सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने एक सोलर स्टोव लॉन्च किया है। इस स्टोव की मदद से बिना बिजली और गैस के खाना पकाया जा सकता है। इसे अपने घर लाकर आप महंगी रसोई गैस से निजात पा सकते हैं और रोजाना दबाकर दावतें भी कर सकते हैं। इंडियन ऑयल ने सोलर स्टोव का नाम सूर्य नूतन रखा है। (Solar Stove)
इससे आप अपने किचन का बजट भी कम कर सकते हैं। Indian Oil ने surya Nutan का पेटेंट करा लिया है। Surya Nutan सोलर एनर्जी से काम करता है और आपके परिवार का तीन टाइम का खाना पका सकता है। इस सोलर स्टोव को खरीदने के लिए आपको एक बार पैसा खर्च करना होगा। (Solar Stove)
धूप में रखने की नहीं होगी जरूरत
सूर्य नूतन सोलर स्टोव नॉर्मल सोलर स्टोर से अलग है। पहली बात यह है कि बाकी सोलर स्टोव की तरफ सूर्य नूतन स्टोव को धूप में रखने की जरूरत नहीं होगी। इसके साथ ही इसे किचन में फिक्स्ड किया जा सकता है। यह एक रिचार्जेबल और इनडोर सोलर कुकिंग सिस्टम है। इस स्टोव स्पिलिट एसी की तरह है। मतलब इसके एक यूनिट को धूप में रख सकते हैं। साथ ही दूसरे यूनिट को किचन में लगा सकते हैं। (Solar Stove)
जब धूप हो उस वक्त भी स्टोव का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ धूप न रहने के बाद भी रात में खाना बनाया जा सकता है। सूर्य नूतन सोलर स्टोव अलग-अलग मॉडलों में मिलते हैं। इसके प्रीमियम मॉडल पर चार लोगों के परिवार के लिए पूरा भोजन (नाश्ता + दोपहर का भोजन + रात का खाना) बनाया जा सकता है। (Solar Stove)
सब्सिडी
सूर्य नूतन स्टोव की कीमत 12,000 रुपये है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 12,000 रुपये है। जबकि इसके टॉप वेरिएंट 23,000 रुपये है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सरकार आने वाले समय में इसमें सब्सिडी दे सकती है। (Solar Stove)