Airtel Free Broadband Connection : फ्री में लगवाए Airtel का हाई स्पीड फाइबर कनेक्शन, सिर्फ 199 रुपये में राउटर के साथ फ्री अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स, जाने Airtel का खास ऑफर...
Airtel Free Broadband Connection: Get Airtel's high speed fiber connection for free, free unlimited data and calls with router for just Rs 199, know Airtel's special offer... Airtel Free Broadband Connection : फ्री में लगवाए Airtel का हाई स्पीड फाइबर कनेक्शन, सिर्फ 199 रुपये में राउटर के साथ फ्री अनलिमिटेड डेटा और कॉल्स, जाने Airtel का खास ऑफर...
Airtel Free Broadband Connection :
नया भारत डेस्क : Airtel के पास दो बेहद सस्ते Broadband Plans है, जिनके बारे में कई लोगों को नहीं पता होगा। सस्ता इसलिए क्योंकि इसकी शुरुआती कीमत मात्र 199 रुपये है। हम बात कर रहे हैं Airtel Broadband Standby Plans की। यह प्लान्स उन यूजर्स के लिए एक बढ़िया ऑप्शन है जो पहली बार ब्रॉडबैंड कनेक्शन लगवा रहे हैं या किफायती कीमत पर ब्रॉडबैंड या इंटरनेट कनेक्शन चाहते हैं। एयरटेल ब्रॉडबैंड स्टैंडबाय प्लान्स में कंपनी ने दो प्लान शामिल किए हैं। दोनों में यूजर्स को 10 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा मिलता है। आइए दोनों प्लान्स के बारे में डिटेल में जानते हैं : (Airtel Free Broadband Connection)
एयरटेल ब्रॉडबैंड स्टैंडबाय प्लान 199 रुपये :
एयरटेल ब्रॉडबैंड स्टैंडबाय प्लान 199 रुपये में ग्राहकों को 10 Mbps स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा (3300GB) मिलता है। इस एंट्री-लेवल 10 Mbps प्लान को पूरे 5 महीने के लिए खरीदना होगा। इसके लिए ग्राहकों को एकमुश्त 1,674 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें 500 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज और GST भी शामिल है। इस प्लान में ग्राहकों को फ्री वाई-फाई और अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए फिक्स्ड लैंडलाइन लाइन कनेक्शन मिलता है। लैंडलाइन कनेक्शन के लिए इंस्ट्रूमेंट ग्राहकों को खुद खरीदना होगा। (Airtel Free Broadband Connection)
एयरटेल ब्रॉडबैंड स्टैंडबाय प्लान 399 रुपये :
एयरटेल ब्रॉडबैंड स्टैंडबाय प्लान 399 रुपये में भी 10 Mbps स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा (3300GB) मिलता है। इस प्लान में ग्राहकों को ढेर सारे बेनिफिट्स मिलते हैं, जैसे कि फ्री वाई-फाई राउटर, एक्सस्ट्रीम बॉक्स और 350+ से अधिक टीवी चैनल्स और अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए फिक्स्ड लैंडलाइन लाइन कनेक्शन मिलता है। लैंडलाइन कनेक्शन के लिए इंस्ट्रूमेंट ग्राहकों को खुद खरीदना होगा। बता दें कि इस प्लान को भी 5 महीने के लिए खरीदना होगा और एकमुश्त 3000 रुपये का भुगतान करना होगा, जिसमें 500 रुपये का इंस्टॉलेशन चार्ज और GST शामिल है। (Airtel Free Broadband Connection)
दोनों ब्रॉडबैंड स्टैंडबाय प्लान पर एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर उपयोगकर्ता अनलिमिटेड कॉलिंग का आनंद ले सकते हैं और किसी भी समय अपने प्लान की स्पीड को एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं। (Airtel Free Broadband Connection)
499 रुपये का है सबसे सस्ता एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान :
एयरटेल का एंट्री-लेवल एयरटेल एक्सस्ट्रीम फाइबर प्लान (बेसिक) 499 रुपये से शुरू होता है और इसमें 40 Mbps पर अनलिमिटेड डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के लिए फिक्स्ड लैंडलाइन कनेक्शन मिलता है। प्लान में एयरटेल थैंक्स बेनिफिट्स भी शामिल हैं, जिसमें 1 साल के एक्सस्ट्रीम प्रीमियम, विंक और अपोलो 24/7 सर्कल शामिल है। इस प्लान के साथ एक मुफ्त वाई-फाई राउटर भी शामिल है। याद रहें कि फाइनल बिल में GST भी शामिल होगा। (Airtel Free Broadband Connection)
Sandeep Kumar
