MOTOROLA e13 : मोटोरोला का यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला धांसू फ़ोन मिल रहा है मात्र 6,749 रुपये में, मिलेगी 13MP कैमरा और 5000mAh की तगड़ी बैटरी...

MOTOROLA e13: This great phone from Motorola with 8GB RAM and 128GB storage is available for just Rs 6,749, it will get 13MP camera and 5000mAh strong battery... MOTOROLA e13 : मोटोरोला का यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला धांसू फ़ोन मिल रहा है मात्र 6,749 रुपये में, मिलेगी 13MP कैमरा और 5000mAh की तगड़ी बैटरी...

MOTOROLA e13 : मोटोरोला का यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला धांसू फ़ोन मिल रहा है मात्र 6,749 रुपये में, मिलेगी 13MP कैमरा और 5000mAh की तगड़ी बैटरी...
MOTOROLA e13 : मोटोरोला का यह 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला धांसू फ़ोन मिल रहा है मात्र 6,749 रुपये में, मिलेगी 13MP कैमरा और 5000mAh की तगड़ी बैटरी...

MOTOROLA e13 :

 

नया भारत डेस्क : मोटोरोला ने इस साल की शुरुआत में Motorola moto e13 लॉन्च किया था। कंपनी ने भारत में इसे अगस्त के महीने में भारत में Motorola e13 को लॉन्च किया था। मोटोरोला ने इस स्मार्टफोन को भारत में लो बजट सेगमेंट में लॉन्च किया था। प्राइस को ध्यान में रखते हुए मोटो की तरफ से इसमें ग्राहकों को दमदार फीचर्स मिलते हैं। अब मोटोरोला ने इसका एक नया वेरिएंट लॉन्च किया है। (MOTOROLA e13)

कंपनी ने Motorola e13 का एक नया कलर वेरिएंट लॉन्च किया है। मार्केट में यह स्मार्टफोन 3 स्टोरेज ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। अगर आप सस्ते दाम में एक मजबूत और डीसेंट फीचर वाला स्मार्टफोन चाहते हैं तो यह आपके लिए बेस्ट चॉइस बन सकता है। Motorola e13 की सबसे खास बात यह है कि यह 8,999 रुपये में उपलब्ध है लेकिन इसे ऑप ऑफर में सिर्फ 6,749 रुपये में खरीद सकते हैं। (MOTOROLA e13)

Moto E13 Sky Blue कलर वेरिएंट की कीमत और उपलब्धता

मोटोरोला द्वारा अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर शेयर की कई डिटेल्स के अनुसार, मोटो E13 स्काई ब्लू कलर वेरिएंट 6,749 रुपये के फेस्टिव प्राइस पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि कंपनी ने नए कलर वेरिएंट की उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन हम उम्मीद कर सकते हैं कि यह 8 अक्टूबर से शुरू होने वाली Flipkart Big Billion Day Sale के दौरान भारत में बिक्री पर आएगा। (MOTOROLA e13)

Moto E13 के बेसिक स्पेसिफिकेशन

मोटो E13 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 13 (गो एडिशन) पर चलता है। फोन यूनिसॉक T616 प्रोसेसर से लैस है, जो माली G57 जीपीयू के साथ जुड़ा हुआ है। फोन में 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से फोन के स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। Moto E13 में 6.5 इंच का डिस्प्ले है जिसमें एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 269 PPI पिक्सेल डेंसिटी है। डिस्प्ले पैनल में 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और स्टैंडर्ड 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट है। (MOTOROLA e13)

13MP कैमरा और 5000mAh बैटरी

फोटोग्राफी के लिए, स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सेल का रियर-फेसिंग कैमरा और 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन में 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच बैटरी है। फोन 4G सपोर्ट के साथ आता है और इसमें 3.5 एमएम ऑडियो जैक, टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1 और डुअल सिम कार्ड स्लॉट का सपोर्ट मिलता है। (MOTOROLA e13)