Reliance Jio Annual Plan : जिओ का धमाकेदार प्लान! 231 रुपये वाले प्लान के साथ पाएं 504GB डेटा और फ्री कॉल्स, यहाँ जाने प्लान डिटेल...
Reliance Jio Annual Plan: Jio's explosive plan! Get 504GB data and free calls with Rs 231 plan, know plan details here... Reliance Jio Annual Plan : जिओ का धमाकेदार प्लान! 231 रुपये वाले प्लान के साथ पाएं 504GB डेटा और फ्री कॉल्स, यहाँ जाने प्लान डिटेल...




Reliance Jio Annual Plan :
नया भारत डेस्क : जियो का लंबी वैलिडिटी के प्लान में एक 2545 रुपये का प्लान है जिसमें 336 दिनों यानी करीब 11 महीने 6 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल, डेटा प्लान और मुफ्त मैसेज की सर्विस भी मिलती है। अगर आप भी लंबे समय का सस्ता प्लान तलाश रहे हैं तो जियो आपको अच्छा प्लान ऑफर कर रही है। (Reliance Jio Annual Plan)
रिलायंस जियो का 2,545 रुपये का प्लान
ये प्लान जियो के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान की गिनती में आता है। तो सबसे पहले बात करते हैं इसकी वैलिडिटी की, इस प्लान में ग्राहकों को 336 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। यानी, अगर हम इसमें महीनों की गिनती करें तो यूजर्स को करीबन 11 महीने की वैलिडिटी मिलती है। जियो के प्लान में रोजाना 1.5GB इंटरनेट डेटा मिलता है। 11 महीने तक आपके पास 504GB डेटा इस्तेमाल करने के लिए होगा। (Reliance Jio Annual Plan)
ये हैं इस प्लान के फायदे
अगर कॉलिंग की बात की जाए तो इस प्लान में जियों के ग्राहकों को अनलिमिटेड कॉलिंग मिलती है। इसके अलावा रोजाना 100 एसएमएस मुफ्त मिलते हैं। अगर इस प्लान के अन्य फायदों की बात की जाए तो प्लान में आपको JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud समेत Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यानी इन ऐप्स का आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं। (Reliance Jio Annual Plan)
इस प्लान का मंथली खर्च
जियो के 2,545 रुपये के प्लान का 11 महीने के हिसाब से हर हर महीने का खर्च करीब 231 रुपये आता है। एक दिन का खर्च करीब 8 रुपये आता है। इस हिसाब से ये प्लान आपके मंथली प्लान की तुलना में काफी किफायती प्लान है। 231 रुपये महीने के खर्च में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल, SMS, 504जीबी इंटरनेट मिल रहा है। ये आपको मंथली प्लान में शायद न मिले। मंथली खर्च और फायदों के हिसाब से ये प्लान वैल्यू फॉर मनी प्लान है। (Reliance Jio Annual Plan)