Free Aadhaar Card : UIDAI दे रहा है खास मौका! अब फ्री में बनवाएं आधार कार्ड, जान ले ये जरूरी बातें...
Free Aadhaar Card: UIDAI is giving special opportunity! Now make Aadhaar card for free, know these important things... Free Aadhaar Card : UIDAI दे रहा है खास मौका! अब फ्री में बनवाएं आधार कार्ड, जान ले ये जरूरी बातें...




UIDAI Free Facility :
नया भारत डेस्क : भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) आए दिन आधार कार्ड को लेकर नई जानकारी साझा करता है। साथ ही आधार को लेकर कुछ फैसिलिटी ऐसी भी हैं, जो फ्री मिल जाती हैं। इनके लिए कोई पैसा नहीं लगता। जैसे कि सभी आधार संख्या धारकों को अपने डेटा की सटीकता सुनिश्चित करने के लिए नामांकन की तारीख से हर दस साल में कम से कम एक बार अपने दस्तावेजों को आधार में अपडेट करने के लिए कहा गया है और अपडेशन myAadhaar पोर्टल पर फ्री में ही किया जा सकता है। लेकिन यहां आपको यह भी पता होना चाहिए कि आप आधार भी फ्री में ही बनवा सकते हैं। इसके लिए भी कोई पैसे नहीं चुकाने पड़ते। (UIDAI Free Facility)
आधार नामांकन प्रक्रिया में नामांकन केंद्र पर जाना, नामांकन फॉर्म भरना, जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक डेटा देना, नामांकन आईडी वाली स्लीप एकत्र करने से पहले पहचान और पते के दस्तावेज जमा करना शामिल है। (UIDAI Free Facility)
आधार नामांकन की मुख्य और जरूरी बातें
- आधार नामांकन निःशुल्क है।
- आप अपनी पहचान के प्रमाण और पते के प्रमाण दस्तावेजों के साथ भारत में कहीं भी किसी भी अधिकृत आधार नामांकन केंद्र पर जा सकते हैं।
UIDAI ने दी ये सलाह
इसके अलावा UIDAI ने कहा है कि हर दस साल में आधार में दी गई जानकारी को अपडेट कर लेना चाहिए। ऐसा करने के लिए UIDAI ने नेटिजन्स के लिए आधार कार्ड दस्तावेजों के मुफ्त अपडेशन की सुविधा भी शुरू की है। दरअसल, UIDAI के आधार कार्ड दस्तावेजों के मुफ्त अपडेशन को विस्तार दिया गया है। अब, नेटिजन्स अपने आधार दस्तावेजों को 30 सितंबर तक बिना किसी शुल्क के अपडेट कर सकते हैं, जबकि पिछली समय सीमा 14 जून थी। निःशुल्क फैसिलिटी विशेष रूप से myAadhaar पोर्टल पर उपलब्ध है। हालांकि, यदि आप आधार केंद्रों पर जाकर काम कराते हो तो 50 रुपये का शुल्क लगेगा। (UIDAI Free Facility)