Sukanya Samriddhi Yojana: इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, 21 साल बाद आपकी बिटिया के खाते में आयेंगे 65 लाख रुपये....
Sukanya Samriddhi Yojana: Give this special gift to your daughter this Diwali, after 21 years, 65 lakh rupees will come in your daughter's account. Sukanya Samriddhi Yojana: इस दिवाली बेटी को दें ये खास तोहफा, 21 साल बाद आपकी बिटिया के खाते में आयेंगे 65 लाख रुपये....




Sukanya Samriddhi Yojana 2022 :
नया भारत डेस्क : दिवाली (Diwali) के मौके पर अगर आप अपनी बेटी को कुछ गिफ्ट करना चाहते हैं तो सकन्या समृद्धि योजना केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही एक ऐसी स्कीम है जो खासतौर पर बेटियों के लिए तैयार की गई है, ताकि उनका भविष्य सुरक्षित किया जा सके.आइये जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से.
अगर आप भी बेटी के पिता हैं और चाहतें हैं कि आपकी लाडली का भविष्य आर्थिक रूप से सम्पन्न हो. उसे कभी पैसों की को दिक्कत न आए तो इस दिवाली अपनी लाडली को कुछ खास उपहार दें. आप सरकार की शानदार स्कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं. इस खास स्कीम में निवेश करने पर आपकी बेटी महज 21 साल में ही लखपति बन जाएगी. इस योजना में आपको बस रोजाना 416 रुपये बचाना है. ये साधारण सी बचत आगे चलकर आपकी बिटिया के लिए 65 लाख रुपये की मोटी रकम बन जाएगी. (Sukanya Samriddhi Yojana)
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
Sukanya Samriddhi Yojana एक ऐसी लंबी अवधि की स्कीम है, जिसमें निवेश करके आप अपनी बेटी की पढ़ाई और भविष्य को लेकर निश्चिंत हो सकते हैं. इसके लिए आपको बहुत ज्यादा रकम भी निवेश करने की जरूरत भी नहीं होती. पहले ये तय कर लें कि आपको अपनी बिटिया के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कितनी रकम चाहिए. आइए आपको इसकी पूरी कैलकुलेशन समझाते हैं. (Sukanya Samriddhi Yojana)
बेटियों के लिए सरकार की शानदार योजना :
ये बेटियों का भविष्य सुधारने के लिए सरकार की एक पॉपुलर स्कीम है. 10 साल तक की बेटी का सुकन्या समृद्धि योजना में अकाउंट खुलवाया जा सकता है. इसमें न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये सालाना जमा कर सकते हैं. ये स्कीम तब मैच्योर होगी जब बेटी 21 साल की हो जाएगी. हालांकि, इस स्कीम में आपका निवेश कम से कम तब तक लॉक हो जाएगा जबतक की बेटी 18 साल की नहीं हो जाती. 18 साल के बाद भी वो इस स्कीम से कुल राशि का 50 परसेंट हिस्सा निकाल सकती है. जिसका इस्तेमाल वो ग्रेजुएशन या आगे की पढ़ाई के लिए कर सकती है. इसके बाद सारा पैसा तभी निकाला जा सकता है जब वो 21 साल की उम्र की होगी. (Sukanya Samriddhi Yojana)
15 साल तक ही पैसे जमा होते हैं :
इस स्कीम की अच्छी बात ये है कि आपको पूरे 21 साल तक पैसे जमा नहीं करने होते, अकाउंट खोलने से लेकर 15 साल तक ही पैसे जमा किए जा सकते हैं, जबकि बेटी के 21 साल की उम्र तक उन पैसों पर ब्याज मिलता रहेगा. फिलहाल इस पर सरकार सालाना 7.6 परसेंट के हिसाब से ब्याज दे रही है. ये स्कीम घर की दो बेटियों के लिए खोला जा सकता है. अगर कोई जुड़वा है तब 3 बेटियां भी स्कीम का फायदा ले सकती है. (Sukanya Samriddhi Yojana)
कैसे करें निवेश की तैयारी :
सबसे पहले आपको ये तय करना होगा कि आपको अपनी बेटी के लिए जब वो 21 साल की होगी तो कितनी रकम चाहिए. स्कीम की शुरुआत आप जितनी जल्दी करेंगे आपको उतनी ही ज्यादा रकम मैच्योरिटी यानी बेटी के 21 साल के होने पर मिलेगी. निवेश का मंत्र है सही समय का चुनाव. (Sukanya Samriddhi Yojana)
कब शुरू करें निवेश :
जैसे अगर आपकी बेटी आज 10 साल की है, और आपने निवेश आज शुरू किया तो आप सिर्फ 11 साल तक ही निवेश कर पाएंगे, ऐसे ही अगर 5 साल की बेटी है और आपने निवेश शुरू किया तो आप 16 साल तक निवेश कर पाएंगे, जिससे मैच्योरिटी अमाउंट बढ़ जाएगा. अब अगर आपकी बेटी आज 2022 में 1 साल की है और आपने निवेश शुरू कर दिया तो ये 2043 में मैच्योर होगा. और आपको इस स्कीम का मैक्सिमम फायदा मिल सकता है. (Sukanya Samriddhi Yojana)
416 रुपये से ऐसे बनेंगे 65 लाख रुपये :
1. यहां पर हम ये मानकर चल रहे हैं कि आपने 2022 में निवेश शुरू किया तो आपकी बेटी की उम्र है 1 साल.
2. अब आपने 416 रुपये रोजाना बचाए, तो महीने में हुए 12,500 रुपये
3. 12,500 रुपये हर महीने जमा किए तो साल में हुए 15,00,00 रुपये
4. आप ये निवेश सिर्फ 15 साल तक करेंगे, तो कुल निवेश हुआ 2,250,000 रुपये
5. 7.6 परसेंट सालाना ब्याज के हिसाब से आपको कुल ब्याज मिला 4,250,000 रुपये
6. 2043 में जब बेटी 21 साल की होगी तो स्कीम मैच्योर होगी, उस वक्त कुल मैच्योरिटी अमाउंट होगा 6,500,000 रुपये. (Sukanya Samriddhi Yojana)
ये है वो कैलकुलेशन जो आपको ध्यान में रखना है. महज 416 रुपये रोजाना बचाकर आप अपनी बेटी की भविष्य संवार सकते हैं. हर निवेश का एक ही मूल मंत्र होता है, जल्दी शुरुआत करना. इस स्कीम में भी आप जितना जल्दी शुरू करेंगे, उतना ज्यादा फायदा होगा.
अब ‘तीसरी’ बेटी का भी खोल सकेंगे खाता :
पहले इस योजना में दो बेटियों के खाते पर ही 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ मिलता था. तीसरी बेटी पर यह फायदा नहीं मिलता था. नए नियम के तहत एक बेटी के बाद यदि दो जुड़वां बेटियां पैदा होती हैं तो उन दोनों के लिए भी खाता खोलने का प्रावधान है. (Sukanya Samriddhi Yojana)