Business Ideas : जल्द शुरू करे ये सुपरहिट बिजनेस ! कम लागत में भी कई गुना होती है मोटी कमाई, जल्द बनेंगे करोड़पति, जानिए कैसे करें शुरूआत...

Business Ideas: Start this superhit business soon! There is a lot of money even in low cost, soon you will become a millionaire, know how to start... Business Ideas : जल्द शुरू करे ये सुपरहिट बिजनेस ! कम लागत में भी कई गुना होती है मोटी कमाई, जल्द बनेंगे करोड़पति, जानिए कैसे करें शुरूआत...

Business Ideas : जल्द शुरू करे ये सुपरहिट बिजनेस ! कम लागत में भी कई गुना होती है मोटी कमाई, जल्द बनेंगे करोड़पति, जानिए कैसे करें शुरूआत...
Business Ideas : जल्द शुरू करे ये सुपरहिट बिजनेस ! कम लागत में भी कई गुना होती है मोटी कमाई, जल्द बनेंगे करोड़पति, जानिए कैसे करें शुरूआत...

Small Business Ideas :

 

यदि आप भी अपना खुद का बिजनेस शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं और कम निवेश में मोटा मुनाफा कमाना चाहते हैं. तो चलिए आपकी समस्या को थोड़ा कम कर देते हैं. दरअसल, हम ऐसा बिजनेस आइडिया बता रहे हैं, जिसमें आप मामूली निवेश कर हर महीने लाखों रुपये कमा सकते हैं. यह बिजनेस है टोफू या सोया पनीर का. आइए समझते हैं कि कैसे ये बिजनेस आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकता है.  (Small Business Ideas)

3-5 लाख रुपये का निवेश :

आज हर कोई अपना बिजनेस शुरू करना चाहता है और यही सोचता है कि कम निवेश करके बंपर कमाई की जा सके. ऐसे लोगों के लिए टोफू का बिजनेस फायदेमंद साबित हो सकता है. आप इस बिजनेस अपने शहर या फिर गांव कही पर शुरू कर सकते हैं. निवेश की बात करें तो आप 5 लाख रुपये लगाकर अपना प्लांट शुरू कर सकते हैं. टोफू की वर्तमान मांग को देखें तो कहना गलत ना होगा कि यह बिजनेस शुरुआत से ही आपको फायदा देना शुरू कर सकता है. (Small Business Ideas)

शुरुआती खर्च का लेखा-जोखा :

पांच लाख रुपये के खर्च में करीब 2 से 3 लाख रुपये आपको बॉयलर, जार, सेपरेटर, फ्रीजर जैसे जरूरी सामानों को लेना होगा. इसके बाद टोफू बनाने के लिए सोयाबीन की खरीद करनी होगी. आप अपनी जरूरत और मार्केट के हिसाब से इसे खरीद सकते हैं. बस इतना भर करने के बाद आप अपने प्लांट में टोफू का उत्पादन शुरू कर सकते हैं. खुले बाजार में बेचने के साथ ही आप अपने प्रोडक्ट को अपने ब्रांड के नाम से भी बाजार में उतार सकते हैं. (Small Business Ideas)

दो घंटे में 3 किलो टोफू का उत्पादन :

अपना प्लांट लगाने के बाद टोफू के उत्पादन की प्रक्रिया भी बहुत जटिल नहीं है. इसके लिए आपको थोड़ा खर्च कर्मचारियों पर भी करना होगा. जो सोयाबीन को पीसने, बायलर-ग्राइंडर और सेपरेटर का काम संभालेंगे. टोफू बनाने की प्रक्रिया के बारे में बात करें तो सबसे पहले सोयाबीन को पीसकर 1:7 या 1:8 के अनुपात में पानी के साथ मिलाकर उबाला जाता है. (Small Business Ideas)

बॉयलर और ग्राइंडर में घंटेभर में आपको 4 से 5 लीटर दूध मिल जाता है. इसके बाद काम शुरू होता है सेपरेटर का, जहां पर दूध को दूध दही जैसा बनाया जाता है. इसके बाद उससे बचा हुआ पानी निकाल लेते हैं. इस सबमें भी करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है. लेकिन इस दो से ढाई घंटे में आपको 3 किलोग्राम तक टोफू (सोया पनीर) मिल जाता है. (Small Business Ideas)

बाजार में टोफू की जोरदार मांग :

टोफू को बीन कर्ड भी कहते हैं, यह एक प्लांट बेस्ट फूड है जो सोयाबीन से बनता है. टोफू प्रोटीन से भरपूर है और इसमें वसा, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन और मिनरल होता है. यह हार्ड डिजीज, डायबिटीज के साथ ही वजन घटाने में भी मददगार होता है. वीगन डाइट फॉलो करने वालों के लिए यह बेहद फायदेमंद माना जाता है.

यही कारण है कि बाजार में इसकी मांग हमेशा बनी रहती है. बाजार में टोफू की मांग के साथ ही इसका दाम भी ऊंचा ही रहता है. फिलहाल, ये 200 से 300 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव में मिल जाता है. इस हिसाब से देखें तो दो घंटे में जो तीन किलो टोफू उत्पादित होता है, उससे इन दो घंटों में आप 600 से 900 रुपये कमा सकते हैं. (Small Business Ideas)