Tech News: फुल चार्जिंग के बाद 2-3 दिन नहीं बल्कि 53 दिन तक चलेगा ये फोन, इसमें है स्ट्रांग बैटरी और 50MP का कैमरा...
Tech News: After full charging, this phone will last for 53 days, not 2-3 days, it has strong battery and 50MP camera... Tech News: फुल चार्जिंग के बाद 2-3 दिन नहीं बल्कि 53 दिन तक चलेगा ये फोन, इसमें है स्ट्रांग बैटरी और 50MP का कैमरा...




Tech News:
Tecno Pov 3 भारत में जल्द ही दस्तक देने जा रहा है. इस मोबाइल का नाम टेक्नो पोवा 3 (Tecno Pova 3) होगा. इस मोबाइल को अमेजन पर एक माइक्रोसाइट तैयार की गई है, जिसमें इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में जानकारी मिलती है. साथ ही नोटिफाई का भी विकल्प दिया गया है. इस बैनर में ही बताया गया है कि यह फोन 7000 एमएएच की बैटरी (7000mAh Battery Phone) और 33 वाट्स के फास्ट चार्जर के साथ दस्तक देगा. साथ ही अमेजन पर जानकारी दी गई है कि यह 53 दिन तक का स्टैंडबाय बैकअप देता है. यह ब्लू कलर्स में दस्तक देगा.
आइए जानते हैं इस फोन के बारे में.
टेक्नो पोवा 3 में 6.9 इंच का फुल एचडी प्लस डॉट इन डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 90Hz का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले दिया गया है, जो बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस देने में मदद करता है. कंपनी ने गेमिंग के मद्देनजर इसमें कई अच्छे फीचर्स यौर डुअल स्टीरियो स्पीकर्स को शामिल किया है. (Tech News)
टेक्नो पोवा 3 की RAM और Storage
टेक्नो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें पावर मिलेगी. इसके लिए इसमें 11 जीबी तक रैम देखने को मिलेगी, फ्यूजन मेमोरी भी है. दरअसल, इसमें 6 जीबी रैम और 5 जीबी वर्चुअल रैम का इस्तेमाल होगा, जो एक लेटेस्ट फीचर्स है. इसमें 128 जीबी इंटरनल मेमोरी देखने को मिलेगी. हालांकि अभी कीमत के लिए ऑफिशियल लॉन्चिंग का इंतजार करना होगा. (Tech News)
टेक्नो पोवा 3 का कैमरा Specification
कैमरा सेटअप की लेकर बात करें तो इसमें बैक पैनल पर ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है, (Tech News)
टेक्नो पोवा 3 का Processor
टेक्नो के इस अपकमिंग स्मार्टफोन में हेलियो जी 88 चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा. कंपनी का दावा है कि इस प्रोसेसर के साथ माली जी 52 जीपीयू नजर आएगा, (Tech News)