New Pension Scheme NPS: पेंशन को लेकर हुए बड़े बदलाव, अब मिलेगा ये लाभ, सरकारी कर्मचारी जरूर जान लें नया नियम...
New Pension Scheme NPS: Big changes regarding pension, now this benefit will be available, government employees must know the new rule... New Pension Scheme NPS: पेंशन को लेकर हुए बड़े बदलाव, अब मिलेगा ये लाभ, सरकारी कर्मचारी जरूर जान लें नया नियम...




New Pension Scheme NPS :
नया भारत डेस्क : यदि आप अपने और परिवार के भविष्य को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय पेंशन स्कीम (NPS) या अटल पेंशन योजना (APY) में निवेश करते हैं तो आपको इसके बारे में पूरी तरह अपडेट रहना जरूरी है। नई पेंशन प्रणाली (एनपीएस) से जुड़े केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों को 1 जनवरी, 2023 से अपने एनपीएस कोष से आंशिक निकासी के लिये केवल अपने संबद्ध नोडल कार्यालयों के जरिये ही अनुरोध करना होगा। पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने कोविड महामारी के दौरान नियमों में ढील देते हुए एनपीएस के अंतर्गत स्वतः घोषणा कर निकासी की अनुमति दी थी। (New Pension Scheme NPS)
मिली थी राहत:
पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) ने कोविड महामारी के दौरान नियमों में ढील देते हुए एनपीएस के अंतर्गत सेल्फ-डिक्लेरशन के जरिए निकासी की अनुमति दी थी। अब नियामक ने एक नया सर्कुलर जारी कर कहा है- कोविड महामारी से जुड़ी समस्या दूर होने के साथ इस मामले पर गौर किया गया है। सब चीजों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि सरकारी क्षेत्र के अंशधारकों के लिये अपने अनुरोध संबद्ध नोडल कार्यालयों के जरिये भेजना अनिवार्य होगा। (New Pension Scheme NPS)