Two Government Banks: जिन-जिन का है इन दो सरकारी बैंक में खाता उनके लिए आई बड़ी खबर, ग्राहकों को मिलेगा तगड़ा झटका,जानिए सबकुछ...

Two Government Banks: Big news has come for those who have account in these two government banks, customers will get a big blow, know everything... Two Government Banks: जिन-जिन का है इन दो सरकारी बैंक में खाता उनके लिए आई बड़ी खबर, ग्राहकों को मिलेगा तगड़ा झटका,जानिए सबकुछ...

Two Government Banks: जिन-जिन का है इन दो सरकारी बैंक में खाता उनके लिए आई बड़ी खबर, ग्राहकों को मिलेगा तगड़ा झटका,जानिए सबकुछ...
Two Government Banks: जिन-जिन का है इन दो सरकारी बैंक में खाता उनके लिए आई बड़ी खबर, ग्राहकों को मिलेगा तगड़ा झटका,जानिए सबकुछ...

Two Government Banks:

 

सार्वजनिक क्षेत्र के दो बैंक में MCLR बढ़ोतरी के कारण कार लोन, होम लोन, पर्सनल लोन पर ज्यादा इंट्रेस्ट रेट लगेगा। नतीजन वर्तमान ग्राहकों की ईएमआई बढ़ जाएगी। इंडियन ओवरसीज बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने MCLR दरों में 0.10 फीसदी तक की वृद्धि कर दी है. नई दर 10 सितंबर से प्रभावी है। आईओबी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि तमाम राशि खंडों में अपनी एमसीएलआर दरों में 0.10 फीसदी तक की वृद्धि की गई है। (Two Government Banks)

सभी तरह के लोन होंगे महंगे : 

सीमांत लागत-आधारित उधारी दर (एमसीएलआर) में बढ़ोतरी होने से सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे। इनमें कार, पसर्नल और होम लोन शामिल हैं। एक-वर्षीय एमसीएलआर अब 7.65 प्रतिशत जबकि दो साल एवं तीन साल का एमसीएलआर 7.80 प्रतिशत हो गया है। (Two Government Banks)

बैंक ऑफ बड़ौदा का लोन भी महंगा : 

बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी एक-वर्षीय एमसीएलआर को बढ़ाकर 7.80 प्रतिशत कर दिया है। छह महीने की एमसीएलआर अब 7.65 प्रतिशत जबकि तीन साल की एमसीएलआर 7.50 प्रतिशत हो गई है। (Two Government Banks)