EPF Withdrawal : बिना किसी झंझट के निकलेगा पीएफ का पैसा, अपनाएं ये आसान तरीका, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...

EPF Withdrawal: PF money will be withdrawn without any hassle, adopt this easy method, see the complete process here... EPF Withdrawal : बिना किसी झंझट के निकलेगा पीएफ का पैसा, अपनाएं ये आसान तरीका, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...

EPF Withdrawal : बिना किसी झंझट के निकलेगा पीएफ का पैसा, अपनाएं ये आसान तरीका, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...
EPF Withdrawal : बिना किसी झंझट के निकलेगा पीएफ का पैसा, अपनाएं ये आसान तरीका, यहाँ देखें पूरा प्रोसेस...

EPF Withdrawal :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्य हैं, तो आप अपने कर्मचारी भविष्य निधि (EPF) खाते से पैसा निकाल सकते हैं। EPF निकासी नियमों के अनुसार, ईपीएफ खाताधारक (EPF account holder) अपनी पात्रता के आधार पर अपने खाते से आंशिक या पूरी राशि निकाल सकते हैं। (EPF Withdrawal)

आमतौर पर पूरी ईपीएफ राशि (epf amount) तभी निकाली जा सकती है, जब सदस्य दो महीने या उससे अधिक समय से बेरोजगार हो। इसके अलावा ईपीएफओ मेंबर (epfo member) रिटायर होने के बाद अपने पीएफ खाते से पूरी राशि निकाल सकता है। इस बीच epfo member विभिन्न स्थितियों में अपने पीएफ खाते से आंशिक निकासी (Partial withdrawal from PF account) के लिए भी आवेदन कर सकता है। (EPF Withdrawal)

इन स्थितियों में कर सकते हैं निकासी

स्वयं की या बच्चे की शादी
चिकित्सा संबंधी आवश्यकताएं
मकान खरीदने के लिए
होम लोन का भुगतान करने के लिए
मकान का रिनोवेशन कराने के लिए

इतने साल से हो ईपीएफ का सदस्य

ध्यान दें कि इनमें से अधिकांश आंशिक निकासी के लिए, सदस्य को न्यूनतम पांच या सात वर्षों के लिए ईपीएफ सदस्य (epf member) होना चाहिए। यदि आप नौकरी बदलते हैं, तो आपकी ईपीएफ पासबुक शेष राशि ऑटोमैटिक रूप से नए नियोक्ता को ट्रांसफर हो जाएगी। (EPF Withdrawal)

इन डॉक्यूमेंट डिटेल व प्रूफ की पड़ेगी जरूरत

सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि आपके पास चार डिटेल्स हों- यूनिवर्सल अकाउंट नंबर, सदस्य का बैंक खाता नंबर, आईडी प्रूफ और एक कैंसिल चेक। (EPF Withdrawal)

इन स्टेप्स को अपनाएं

अब आपको यूएएन पोर्टल पर जाना होगा और अपना UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा।
अब आपको आधार से जुड़े आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा। इस ओटीपी और कैप्चा को दर्ज करें।
अब आपका प्रोफाइल पेज खुल जाएगा। वेब पेज के ऊपरी दाएं भाग में आपको "ऑनलाइन सेवाएं" (online services) ऑप्शन मिलेगा। अब स्क्रॉल डाउन ऑप्शंस में से 'क्लेम' पर क्लिक करें।
अब आपको EPFO से जुड़ा बैंक अकाउंट नंबर दर्ज करके मेंबर डिटेल्स वेरीफाई करनी होगी।
फिर आपको एक सर्टिफिकेट ऑफ अंडरटेकिंग प्राप्त होगा जिसमें कहा जाएगा कि क्लेम की गई राशि को EPFO द्वारा इस बैंक खाते में जमा कर दिया जाएगा। अब आपको नियम और शर्तों के लिए 'हां' पर क्लिक करना होगा।

यहां करनी होगी डिटेल दर्ज

अब आप ऑनलाइन क्लेम (Claim online) के लिए आगे बढ़ सकते हैं। जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे, एक सेक्शन खुलकर आएगी, जिसमें आपको और डिटेल दर्ज करनी होगी। यहां आपको अपना पता बताना होगा और स्कैन किया हुआ चेक और फॉर्म 15G जैसे कुछ दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। इस तरह ईपीएफ अकाउंट का बैलेंस निकालने के लिए क्लेम सबमिट हो जाएगा। (EPF Withdrawal)