Bank Cheque Rules : क्या रकम के अंत में Only लिखना है जरूरी? जानिए क्या कहता है आरबीबाई का नियम...
Bank Check Rules: Is it necessary to write Only at the end of the amount? Know what the RBI rules say... Bank Cheque Rules : क्या रकम के अंत में Only लिखना है जरूरी? जानिए क्या कहता है आरबीबाई का नियम...




Bank Cheque Rules :
नया भारत डेस्क : आजकल डिजिटल ट्रांज़ेक्शन का जमाना है। ज़्यादातर पैसों का लेनदेन ऑनलाइन ही किया जाता है। लेकिन इससे चेक का प्रयोग बिलकुल बंद नही हुआ है। चेक के माध्यम से ही आप बड़ी रकम का लेनदेन आसानी से कर सकते है। अगर चेक सही तरीके से न भरा जाए तो वह कैंसिल हो जाता है। भारतीय रिजर्व बैंक ने चेक के संबंध में कुछ जरूरी नियम भी बनाए हुए है। ऐसे में कुछ लोगो का ये सवाल है कि क्या रकम के अंत में Only लिखना जरूरी है। (Bank Cheque Rules)
आजकल हर एक व्यक्ति का बैंक में खाता है। लेनदेन के लिए ज्यादातर लोग पासबुक (Passbook), एटीएम (ATM) या फिर यूपीआई (UPI) का ही इस्तेमाल करते हैं. बैंक की ओर से इन सुविधाओं के साथ-साथ चेकबुक से लेनदेन की सुविधा भी प्रदान की जाती है. बड़े अमाउंट का लेनदेन या रिकॉर्ड रखे जाने वाले लेनदेन को अक्सर लोग चेक (Cheqe transaction) के जरिये ही पूरा करते हैं. (Bank Cheque Rules)
सरकार की ओर से लोगों को बैंकों से जोड़ने के लिए काफी कदम उठाए गए हैं. इसी कारण आज देश में ज्यादातर आबादी के पास बैंक खाता है. सरकार सब्सिडी राशि और जन कल्याण योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को दी जाने वाली सहायता राशि भी सीधे उनके बैंक अकाउंट में ही ट्रांसफर करती है. (Bank Cheque Rules)
जिस भी व्यक्ति का बैंक में खाता होता है वह कभी न कभी चेक (Cheque) का भी इस्तेमाल करता ही है. आपने भी किया ही होगा. चेक में शब्दों में रकम भरने के बाद उसके आगे हर कोई ‘Only’ या ‘केवल’ लिखता है. आप भी जरूर लिखते होंगे. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि ऐसा करना क्यों जरूरी है? अगर रकम के आगे ओनली न लिखा जाए तो क्या चेक बाउंस हो जाएगा? (Bank Cheque Rules)
जानकारी के लिए बता दें कि चेक पर पैसे के आगे ‘Only’ सुरक्षा की दृष्टि से लिखा जाता है. शब्दों में लिखी रकम के आगे ‘ओनली’ या ‘केवल’ लिखने से आपके चेक की सिक्योरिटी बढ़ जाती है और यह शब्द चेक की धोखाधड़ी को काफी हद तक रोक देता है. ‘Only’ लिखा होने से आप जिसे चेक दे रहे हैं, वो मनमाने तरीके से आपके खाते से चेक के माध्यम से रकम नहीं निकाल सकता. (Bank Cheque Rules)
ये है सुरक्षा का माध्यम
मान लीजिये की आप किसी व्यक्ति को 50,000 रुपये चेक के जरिये दे रहे हैं और वर्ड्स में लिखते समय आपने ‘only’ नहीं लिखा. इससे बात की गुंजाइश रह जाती है कि वह आपके द्वारा लिखी रकम के आगे लिखकर पैसे बढ़ा सकता है क्योंकि ओनली न लिखा होने की वजह से यह चालबाजी करने की जगह चेक पर बच जाती है. ऐसे में आप धोखाधड़ी का शिकार हो जाएंगे. वहीं, नंबर्स में भी अमाउंट भरते वक्त आपको /- लगाना (Bank Cheque Rules) जरुरी होता है. जिससे की उसके आगे कोई जगह न बचे और कोई उसमें और अमाउंट एड न कर पाए. (Bank Cheque Rules)
चेक के बाउंस हो जाने के कारण?
काफी सारे लोगों के मन में अक्सर यह सवाल उठता है कि अगर कोई चेक पर ‘Only’ लिखना भूल जाए तो क्या चेक बाउंस हो जाएगा? इस सवाल का जवाब ना है. अगर आप ओनली या केवल नहीं लिखते हैं तो इसका कोई बुरा असर चेक पर नहीं होगा और बैंक इसे स्वीकार कर लेगा. (Bank Cheque Rules)