Couple Romance Viral Video: स्कूटर पर बॉयफ्रेंड की गोद में बैठकर लड़की ने की सैर, कपल का बीच सड़क रोमांस का VIDEO वायरल....

Couple Romance Viral Video: The girl took a ride on the scooter sitting on her boyfriend's lap, the video of the couple's romance on the road went viral.... Couple Romance Viral Video: स्कूटर पर बॉयफ्रेंड की गोद में बैठकर लड़की ने की सैर, कपल का बीच सड़क रोमांस का VIDEO वायरल....

Couple Romance  Viral Video: स्कूटर पर बॉयफ्रेंड की गोद में बैठकर लड़की ने की सैर, कपल का बीच सड़क रोमांस का VIDEO वायरल....
Couple Romance Viral Video: स्कूटर पर बॉयफ्रेंड की गोद में बैठकर लड़की ने की सैर, कपल का बीच सड़क रोमांस का VIDEO वायरल....

Couple Romance  Viral Video :

 

नया भारत डेस्क : चलती स्कूटी पर रोमांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोग उनका कोई भी हरकत रिकॉर्ड करके सोशल मीडिया पर साझा कर सकता है। ये वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ये महाराष्ट्र में एक लड़के और एक लड़की को स्कूटर पर बैठे हुए दिखाता है। सामान्यत: हम एक फिल्म देखते हैं और जब हमें कोई खास सीन पसंद आता है, तो हम उसे बार-बार देखने का प्रयास करते हैं। अगर हमें किसी किरदार का जादू चलता है, तो हम उसे अपने जीवन का हिस्सा बनाने की कोशिश करते हैं। (Couple Romance  Viral Video)

दोहराया गया फिल्मी सीन

2019 में, संदीप बांगा रेड्डी द्वारा निर्देशित फिल्म “कबीर सिंह” में एक सीन था जिसमें शाहिद कपूर बाइक चला रहे थे और कियारा आडवाणी उन्हें किस करती हुई दिख रही थीं। महाराष्ट्र में हुई एक समान स्थिति में, एक लड़का और लड़की ने एक स्कूटर पर बैठकर एक फिल्मी सीन को अपनाया है, इस वीडियो में बाइक की बजाय स्कूटर है, और लड़की किस कर रही है। (Couple Romance  Viral Video)

सोशल मीडिया पर आया वीडियो