Best Selling Car: इस 6.61 लाख की कार ने तोड़ा Wagonr, Swift और Baleno का घमंड! खूब बिक रही ये कार...

Best Selling Car: This 6.61 lakh car broke the pride of Wagonr, Swift and Baleno! This car is selling very well... Best Selling Car: इस 6.61 लाख की कार ने तोड़ा Wagonr, Swift और Baleno का घमंड! खूब बिक रही ये कार...

Best Selling Car: इस 6.61 लाख की कार ने तोड़ा Wagonr, Swift और Baleno का घमंड! खूब बिक रही ये कार...
Best Selling Car: इस 6.61 लाख की कार ने तोड़ा Wagonr, Swift और Baleno का घमंड! खूब बिक रही ये कार...

Best Selling Car :

 

नया भारत डेस्क : अगर आप महंगी कार नहीं खरीद सकते तो हम आपके लिए साढ़े 6 लाख की कीमत वाली कार लेकर आए है। कम बजट वाली ये कार पावर में भी जबरदस्त है और माइलेज भी बाकी गाड़ियों से ज्यादा देती है। इस कार के फीचर्स देखकर लोग अब भी जमकर खरीद रहे है। इस कार ने बिक्री के मामले में Swift, Baleno and WagonR को भी फेल कर दिया है।

भारत में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने पिछले महीनें कार बिक्री का आंकड़ा रिलीज कर दिया है। पिछले महीने बिक्री के मामले में मारुति डिजायर (Maruti Dzire) स्विफ्ट, बलेनो, वैगनआर और ब्रेजा को पछाड़कर टॉप पर पहुंच गई। इस कार पर कंपनी फिलहाल भी तगड़ा डिस्काउंट दे रही है। (Best Selling Car)

मारुति डिजायर की पिछले महीनें बिकी इतनी यूनिट्स


मारुति डिजायर (Maruti Dezire Price) ने पिछले महीने 16.80 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ कुल 14,012 यूनिट्स कार की बिक्री की। जबकि साल 2022 के दिसंबर महीने में यही आंकड़ा 11,997 यूनिट्स थी। हालांकि, डिजायर (Maruti Dezire feature) की बिक्री में मासिक आधार पर 12.23 पर्सेंट की गिरावट आई है। आइए जानते हैं पिछले महीने मारुति सुजुकी की दूसरी कारों की बिक्री के बारे में विस्तार से। (Best Selling Car)

मारुति सुजुकी की इस 7–सीटर कार ने कर दिया कमाल


मारुति सुजुकी की कार बिक्री में दूसरे नंबर पर कंपनी की बेस्ट सेलिंग 7–सीटर (Best Selling 7-Seater Car) अर्टिगा (Ertiga) है। पिछले महीने मारुति की अर्टिगा ने 5.72 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 12,975 यूनिट्स कार की बिक्री की। जबकि यही आंकड़ा दिसंबर, 2022 में 12,273 यूनिट्स थी। बिक्री में तीसरे नंबर पर पिछले महीने मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza) रही। मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza Car Sale) ने 14.68 पर्सेंट की सालाना बढ़ोतरी के साथ 12,884 यूनिट्स बिक्री की। इस लिस्ट में चौथे नंबर पर रही मारुति स्विफ्ट ने 1.81 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ पिछले महीने 11,843 यूनिट्स कार बिक्री की। (Best Selling Car)

धड़ाम से गिरी इस बेस्ट सेलिंग कार की बिक्री


पिछले महीने बिक्री में 36.99 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ बलेनो ने 10,669 यूनिट्स की बिक्री की। जबकि मारुति ईको ने 5.17 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 10,034 यूनिट्स बिक्री की। पिछले महीने बिक्री में सातवें नंबर पर फ्रोंक्स रही जिसने 9,693 यूनिट्स कार की बिक्री की। इसके अलावा, पिछले महीने मारुति वैगनआर (Maruti WagonR) ने 15.75 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ 8,578 यूनिट्स कार की बिक्री की। व(Best Selling Car)