Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप में आ गया है ऐसा कमाल की यूजफुल फीचर्स, अब एक से ज्यादा डिवाइसों में भी कर पाएंगे इस्तेमाल....जाने कैसे...
Whatsapp New Feature: Such amazing useful features have come in WhatsApp, now you will be able to use it in more than one device too.... Whatsapp New Feature: WhatsApp में आ गया है ऐसे कमाल की यूजफुल फीचर्स, अब एक से ज्यादा डिवाइसों में भी कर पाएंगे इस्तेमाल....जाने कैसे...




Whatsapp New Feature :
नया भारत डेस्क : WhatsApp में अब एक नया फीचर्स शामिल होने जा रहा है. इसकी मदद से यूजर्स एक डिवाइस की चैट हिस्ट्री को दूसरों डिवाइस के साथ भी शेयर कर सकेंगे. ऐसे में जो लोग एक से ज्यादा डिवाइसों का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह बड़ा ही उपयोगी साबित होगा. मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप अपने बीटा वर्जन में नए फीचर्स की टेस्टिंग करता है, जिसे बाद में सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाता है। हाल ही में व्हाट्सऐप ने सर्च मेसेजेस बाय डेट और हाइड ऑनलाइन स्टेटस जैसे फीचर्स की टेस्टिंग शुरू की थी और अब यूजर्स को कई डिवाइसेज पर एक ही अकाउंट ऐक्सेस करने का विकल्प मिलने वाला है। (Whatsapp New Feature)
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo के मुताबिक, व्हाट्सऐप बीटा वर्जन 2.22.21.5 और वर्जन 2.22.21.6 में संकेत मिले हैं कि जल्द यूजर्स को उनका मौजूदा व्हाट्सऐप अकाउंट एंड्रॉयड टैबलेट जैसे सेकेंडरी डिवाइस से लिंक करने का मौका मिलेगा। इस तरह वे एक ही अकाउंट एक से ज्यादा मोबाइल डिवाइस पर इस्तेमाल कर पाएंगे। (Whatsapp New Feature)
कंपैनियन मोड होगा नए फीचर का नाम
मेटा की ओनरशिप वाली मेसेजिंग ऐप के नए फीचर का नाम कंपैनियन मोड होगा और इसकी मदद से व्हाट्सऐप अकाउंट को टैबलेट जैसे दूसरे मोबाइल डिवाइस से लिंक किया जा सकेगा। यह फीचर सबसे पहले इस साल मई में सामने आया था और तब डिवेलपमेंट फेज में था। अब इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और जल्द इसका वाइड रोलआउट शुरू हो सकता है। (Whatsapp New Feature)
फोन में ऐक्टिव इंटरनेट होना जरूरी
पहली बार मोबाइल डिवाइसेज के बीच व्हाट्सऐप अकाउंट सिंक (Sync) करते वक्त ऐक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है। पहली बार मेसेजेस टैबलेट में सिंक होने के बाद इंटरनेट ऑफ होने पर भी उन्हें ऐक्सेस किया जा सकेगा। हालांकि, नया फीचर अभी अर्ली डिवेलपमेंट स्टेज में है। ऐसे में संभव है कि लाइव लोकेशन और कम्युनिटीज जैसे फीचर्स को शुरू में इसका हिस्सा ना बनाया जाए। (Whatsapp New Feature)
ऐसे काम करेगा नया व्हाट्सऐप फीचर
मल्टी-डिवाइस सपोर्ट के साथ एक से ज्यादा डिवाइसेज में एक ही नंबर से व्हाट्सऐप चलाने का विकल्प मिलता है, लेकिन यह फीचर दो मोबाइल डिवाइसेज को सपोर्ट नहीं करता। कंपैनियन मोड के साथ ऐसा टैबलेट जैसे मोबाइल डिवाइस पर किया जा सकेगा। इसके लिए एंड्रॉयड टैबलेट में व्हाट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद QR कोड स्कैन करना होगा। (Whatsapp New Feature)