Strange Behavior : शख्स ने मीटिंग के दौरान कपड़े धोने के साबुन को ही खा गया, नज़ारा देख लोग रह गये दंग- देखें वीडियो...

Strange Behavior: The person ate the laundry soap during the meeting, people were stunned to see the scene - watch video... Strange Behavior : शख्स ने मीटिंग के दौरान कपड़े धोने के साबुन को ही खा गया, नज़ारा देख लोग रह गये दंग- देखें वीडियो...

Strange Behavior : शख्स ने मीटिंग के दौरान कपड़े धोने के साबुन को ही खा गया, नज़ारा देख लोग रह गये दंग- देखें वीडियो...
Strange Behavior : शख्स ने मीटिंग के दौरान कपड़े धोने के साबुन को ही खा गया, नज़ारा देख लोग रह गये दंग- देखें वीडियो...

Strange Behavior :

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर रोज अजीबो-गरीब वीडियो देखने को मिलते है, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह जाते हैं या आपना माथा ही पकड़ने पर मजबूर हो जाते हैं. एक बार फिर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें देखा जा सकता है कि एक चीन की कंपनी का बॉस मीटिंग के दौरान ही साबुन खा जाता है. इसे देखकर लोग चौंक गए. चीन की एक बड़ी क्लींजिंग उत्पाद कंपनी के चेयरमैन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उसका मजाक उड़ाया जा रहा है, जिसमें इस कंपनी के बॉस को साबुन की एक पट्टी चबाते हुए दिखाया गया है. एक मीटिंग के दौरान अपने कपड़े धोने के साबुन के बारे में बताते हुए वो साबुन ही खा गया. (Strange Behavior)

साबुन खाते हुए क्या कहता है बॉस?

वीडियो में बॉस लोगों को बता रहा है कि ये साबुन पूरी तरह से नेचुरल है. इसमें केवल अलकली, जानवर की चर्बी और दुध है. फिर एकदम से वो साबुन का टुकड़ा लेता है और उसे पानी चबाना शुरू कर देता है. बॉस को कहते हुए सुना जा सकता है कि इस साबुन के कोई नुकसान नहीं है. जब यह आपके शरीर में जाएगा, तो यह शरीर से चर्बी और ऑइल को निकाल देगा. (Strange Behavior)

देखें वीडियो-