Bride and Groom Viral News : जयमाला के दौरान दुल्हन की उंगली के पॉवर के सामने झुक गया दूल्हा, नज़ारा ऐसा कि बार-बार देखेंगे आप- देखें विडियो...
Bride and Groom Viral News: During Jaymala, the groom bowed before the power of the bride's finger, the sight is such that you will see it again and again - watch video... Bride and Groom Viral News : जयमाला के दौरान दुल्हन की उंगली के पॉवर के सामने झुक गया दूल्हा, नज़ारा ऐसा कि बार-बार देखेंगे आप- देखें विडियो...




Bride and Groom Viral News :
नया भारत डेस्क : अभी शादियों का सीजन चल रहा है तो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शादी से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो जयमाला के समय का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दूल्हन अपनी ऊंगली के दम पर दुल्हे को झुकने पर मजबूर कर देती है। लोग भी इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। (Bride and Groom Viral News)
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरमाला पहनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं। दूल्हे की लंबाई दुल्हन से ज्यादा है। इसलिए दुल्हन उंगली से इशारा करते हुए दूल्हे को अपना सिर झुकाने के लिए कहती है। इतना ही इशारा देखने के बाद दूल्हा अपना सिर झुका लेता है और उसके बाद दुल्हन उसे वरमाला पहनाती है। (Bride and Groom Viral News)
यहां देखें वायरल वीडियो-
लड़की नहीं उसकी उंगली की ताकत देखिए
— HasnaZarooriHai???????? (@HasnaZaruriHai) February 17, 2024
???????????????????????????? pic.twitter.com/XnBo4hHwhz