Girl doing Stunts: छत पर चुपके से स्टंट का वीडियो बना रही थी लड़की, तभी जो हुआ, उसे देख कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हँसी...
Ladki Ka Video: The girl was secretly making a video of the stunt on the terrace, only then you will not be able to stop laughing after seeing what happened. Ladki Ka Video: छत पर चुपके से स्टंट का वीडियो बना रही थी लड़की, तभी जो हुआ, उसे देख कर आप भी नहीं रोक पाएंगे हँसी...




Social media Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक से एक वीडियो देखने को मिलते हैं. इनमें सबसे ज्यादा फनी वीडियो को लोग पसंद करते हैं.ऐसे ही एक लड़की चुपके से छत पर पहुंची और स्टंट करने लगी. मगर यही उसकी सबसे बड़ी गलती साबित हुई और बेचारी के पैर ऊपर ही अटके रह गए. फ्रेम में ये दृश्य देखकर खूब हंसी भी आती है. इस वीडियो में देख सकते हैं कि छत पर पहुंचते ही लड़की ने लोहे के जीने पर स्टंट करने का प्लान बनाया.इसमें लड़की ने जैसे ही हाथ नीचे और पैर ऊपर की तरफ करके इन्हें जीने पर बैलेंस करने की कोशिश की, बेचारी के पैर वहीं अटक गए और वो यूं लटकी रह गई. फ्रेम में ये दृख्य देखकर खूब हंसी भी आती है.
यहां देखें लड़की का वीडियो :