CG जवान की हत्या : राखी मनाने घर आए जवान की नक्सलियों अपहरण के बाद कर दी हत्या,जाँच में जुटी पुलिस…

छत्तीसगढ़ के बीजापुर से अभी अभी एक बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है । जिले में रक्षाबंधन मनाने घर आये पुलिस जवान की नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी है.

CG जवान की हत्या : राखी मनाने घर आए जवान की नक्सलियों अपहरण के बाद कर दी हत्या,जाँच में जुटी पुलिस…
CG जवान की हत्या : राखी मनाने घर आए जवान की नक्सलियों अपहरण के बाद कर दी हत्या,जाँच में जुटी पुलिस…

बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से अभी अभी एक बड़ी ख़बर निकल कर आ रही है । जिले में रक्षाबंधन मनाने घर आये पुलिस जवान की नक्सलियों ने अपहरण कर हत्या कर दी है. हत्या के बाद नक्सलियों ने शव को गांव के समीप फेंका दिया है. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. 


घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है. ये घटना गंगालूर थाना क्षेत्र के दुआली पारा की है.
मिली जानकारी के अनुसार, गंगालूर थाना क्षेत्र के दुआली पारा में पुलिस जवान की अपहरण कर नक्सलियों ने हत्या कर दी है. मृतक जवान का नाम बुधराम अवलम है जो तोयनार थाना में पदस्थ था. मामले में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि सूचना मिली है, मृतक सहायक आरक्षक है. तस्दीक के लिए बल को मौके के लिए रवाना होने के निर्देश दे दिए गए हैं.