2 मौत CG ब्रेकिंग: हाइवा और ट्रक के बीच हुई टक्कर.... दर्दनाक सड़क हादसे में 2 ड्रायवरों की मौके पर ही मौत…. जोरदार भिड़ंत से दोनों वाहन के उड़े परखच्चें…....




बालोद। सड़क हादसे में दो लोगो की मौत हो गई। ट्रक और हाइवा की जोरदार भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन के परखच्चें उड़ गए। घटना थाना गुण्डरदेही के दुर्ग दल्लीराजहरा मार्ग स्थित ग्राम डंगनिया के पास की है। सड़क हादसे में दो ड्रायवरों की दर्दनाक मौत हो गयी है। फिलहाल इस पूरे मामले में पुलिस ने आईपीसी धारा 304 अ के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दे घटना के बाद मौके पर गुण्डरदेही पुलिस पहुंची और दोनों के शव को वाहनों से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे में मृत दोनों व्यक्तियों की पहचान हो की जा चुकी है। मरने वालों में हाइवा चालक का नाम मनराखन डिल्लीवार 55 वर्ष निवासी अछोटी थाना अंडा और ट्रक चालक भानुप्रताप हिरवानी 45 वर्ष थाना अंडा के जनजगिरी का रहने वाला था।
जानकारी के मुताबिक रात करीब 11 बजे के आसपास एक ट्र्क पखांजुर से ग्रेंस खाली करके दुर्ग की ओर जा रही थी। इस दौरान सामने से रेत से भरी हाइवा दुर्ग से धमतरी की ओर जा रही थी, तभी दोनों में जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। हादसा इतना जबरदस्त था कि, मौके पर ही दोनों ड्रायवर की मौत हो गई। साथ ही इस घटना में दोनों वाहनों के परखच्चे भी उड़ गये थे।