यहाँ दोहराया गया निर्भया कांड: मूक-बधिर नाबालिग के साथ दरिंदगी… बुरी तरह किया गया जख्मी, ICU में भर्ती….




.......
राजस्थान। राजस्थान के अलवर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि यह घटना निर्भया कांड को दोहरा रही है। एक नाबालिक लड़की से गैंग रेप किया गया है पीड़िता बोल नहीं पाती और उसे सुनने में भी तकलीफ है। फिलहाल बच्ची को जयपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसका इलाज अभी जारी है।
बुधवार को ऑपरेशन के बाद मंत्री और अफसर उससे मिलने पहुंचे लेकिन उसकी हालत देखकर सहम गए। इस दरिंदगी के बाद अपनी पीड़ा बताने के लिए उसके पास सिर्फ दो शब्द ही है वह है मां और पापा इससे ज्यादा वह कुछ नहीं बोल पा रही है।
बता दे कि रेप के दौरान दरिंदों ने लड़की के प्राइवेट पार्ट में धारदार हथियार से उसे एक गहरा घाव दे दिया है। 5 डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर बच्ची की जान बचाई है पहले अलवर और जयपुर में कई यूनिट खून चढ़ाया गया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है लेकिन आरोपियों का पता नहीं चल पा रहा है अब पुलिस को इंतजार है कि लड़की पूरी तरह ठीक हो जाए फिर बदमाशों का हुलिया जानने की कोशिश किया जाएगा। पीड़िता के माता-पिता भी जयपुर में है उनके इशारों को वह थोड़ा अच्छे से समझ सके कि उन्हीं की मदद से पुलिस जानकारी लेने की कोशिश करेगी।