Rafting Viral Video: राफ्टिंग का ऐसा खतरनाक नजारा कभी नहीं देखा होगा! हवा में उछलकर पानी में गिरा शख्स, हिलाकर रख देगा ये भयानक वीडियो...

Rafting Viral Video: You must have never seen such a dangerous scene of rafting! A person jumps in the air and falls into the water, this horrifying video will shock you... Rafting Viral Video: राफ्टिंग का ऐसा खतरनाक नजारा कभी नहीं देखा होगा! हवा में उछलकर पानी में गिरा शख्स, हिलाकर रख देगा ये भयानक वीडियो...

Rafting Viral Video: राफ्टिंग का ऐसा खतरनाक नजारा कभी नहीं देखा होगा! हवा में उछलकर पानी में गिरा शख्स, हिलाकर रख देगा ये भयानक वीडियो...
Rafting Viral Video: राफ्टिंग का ऐसा खतरनाक नजारा कभी नहीं देखा होगा! हवा में उछलकर पानी में गिरा शख्स, हिलाकर रख देगा ये भयानक वीडियो...

Rafting Ka Video:


नया भारत डेस्क : देश भर में कई ऐसी जगहें हैं जो राफ्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं. लोग दूर-दूर से इन जगहों पर जाते हैं राफ्टिंग का लुत्फ उठाते हैं. इसमें एडवेंचर के साथ-साथ खतरा भी बना रहता है इसलिए हर राफ्ट में एक गाइड होता है और राफ्टिंग के लिए सुरक्षा कवच भी लोगों को पहनाया जाता है. ये इसलिए किया जाता है ताकि कोई हादसा हो तो भी लोग आराम से उससे निकल जाएं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक शख्स का अचानक बैलेंस बिगड़ जाता है और फिर वो सीधा पानी में पलट जाता है. फ्रेम में इसके बाद जिस तरह का नजारा कैद हुआ उसने सबके होश फाख्ता कर दिए. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.

राफ्टिंग में बिगड़ा बैलेंस

राफ्टिंग के दौरान कैप्टन सबको गाइड करता है और मुश्किलों के लिए पहले ही तैयार कर देता है. मगर कुछ लोग ज्यादा ही एडवेंचर करने के चक्कर में कैप्टन की बातों को अनसुना कर देते हैं. फिर परिणाम में जो कुछ भी सामने आता है सभी दहल उठते हैं. वायरल हो रहे राफ्टिंग के इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक टीम राफ्टिंग के मजे ले रही थी लेकिन तभी ऊंची लहरें उठ पड़ीं. वोट में बैठे एक शख्स का बैलेंस बिगड़ गया और वो सीधा पानी में जा गिरा. काफी देर तक वो किसी को पानी में दिखा ही नहीं. सभी परेशान हो उठे. कुछ देर बाद शख्स पानी के अंदर से बाहर आ गया. कैप्टन ने उसकी ओर रस्सी फेंकी जिसकी बाद वो वापस वोट पर आ सका.

यहां देखिए वीडियो: