Bride Groom Video: स्टेज में सबके सामने दूल्हे को गुलाब पकड़ाकर निकल गई गर्लफ्रेंड, नज़ारा देख दुल्हन ने ऐसा रिएक्शन...- देखे वीडियो...
Bride Groom Video: Girlfriend left the stage in front of everyone after giving a rose to the groom, the bride had such a reaction after seeing the scene...- Watch video... Bride Groom Video: स्टेज में सबके सामने दूल्हे को गुलाब पकड़ाकर निकल गई गर्लफ्रेंड, नज़ारा देख दुल्हन ने ऐसा रिएक्शन...- देखे वीडियो...




Bride Groom Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो देखने को मिल रहे हैं. कभी दूल्हा-दुल्हन रोमांटिक अंदाज से लोगों का दिल जीत रहे हैं तो कभी बाराती अपने यूनिक अंदाज से सबको लोटपोट करते नजर आ रहे हैं. इतना ही नहीं कई वीडियो में दूल्हा-दुल्हन परिवार के बीच तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. अभी फिर से एक शादी से जुड़ा वीडियो सामने आया है, जिसमें दूल्हे के लिए अजीब स्थिति बन गई. इसमें दूल्हे की गर्लफ्रेंड अचानक स्टेज पर आ धमकती है. फिर जो माहौल बनता है वो वाकई में चौंकाना वाला है. (Bride Groom Video)
स्टेज पर पहुंची दूल्हे की गर्लफ्रेंड
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि जयमाला का कार्यक्रम संपन्न हो चुका है. दूल्हा-दुल्हन अब मेहमानों का अभिवादन स्वीकर कर रहे हैं. मेहमान आ रहे हैं और दूल्हा-दुल्हन के साथ तस्वीरें खींचवा रहे हैं. इतने में एक लड़की भी हाथों में गुलाब लिए स्टेज पर आ जाती है और दूल्हे को फूल पकड़ा देती है. साथ ही अजीब रिएक्शन देकर वहां से चली जाती है. मालूम होता है कि लड़की दूल्हे की गर्लफ्रेंड है और उसे शादी की बधाई देने पहुंची है. लड़की का रिएक्शन देखकर दुल्हन की हंसी निकल जाती है और वो मौके पर ही खिलखिला उठती है. (Bride Groom Video)
देखे वीडियो-