Bride Groom Video : जीजा जी के पैर पकड़कर रोने लगा दुल्हन का भाई, नज़ारा देख भावुक हुए लोग, रुला देगा ये विडियो...
Bride Groom Video: Bride's brother started crying holding brother-in-law's feet, people got emotional after seeing the scene, this video will make you cry... Bride Groom Video : जीजा जी के पैर पकड़कर रोने लगा दुल्हन का भाई, नज़ारा देख भावुक हुए लोग, रुला देगा ये विडियो...




Bride Groom Video :
नया भारत डेस्क : कहते हैं कि एक लड़के के लिए मां के बाद उसकी बहन ही उसके लिए मां होती है और लड़की अपने पिता के बाद अपने भाई में ही अपने पिता का साया देखती हैं। इस पवित्र रिश्ते पर कई कहानियां और इतिहास बन चुके हैं। हाल में एक भाई-बहन का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखों में आंसू आ गए। (Bride Groom Video)
बहन की खैरियत के लिए जीजा के पैरों में गिरकर रोने लगा भाई
वायरल हो रहा वीडियो बहन की शादी का है। जिसमें एक भाई अपनी बहन की शादी में अपने जीजा के पैरों में गिर जाता है। इस दौरान वह भाई रोते हुए कुछ भी नहीं बोल पा रहा था। सिर्फ अपने हाथ जोड़कर अपने जीजा के पावों में गिरकर उनसे मिन्नतें कर रहा है कि मेरी बहन को हमेशा खुश रखिएगा। इस दौरान वह अपने जीजा को कभी गले लगाता है तो कभी उनेक पांवों में गिरकर रोने लगता है। (Bride Groom Video)
यह देख वहां मौजूद रिश्तेदार उस लड़के को चुप कराने की कोशिश कर रहे हैं। यह देख वहां मौजूद लोगों की आंखों में आंसू आ जाते हैं। लड़के के जीजा जी को भी कुछ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हुआ है। जीजा जी भाई को रोता हुआ देख कुछ भी नहीं बोल पाते हैं और वह भी दुल्हन के भाई को मनाने की कोशिश करते हैं। (Bride Groom Video)
भाई-बहन का प्रेम देख लोगों की आंखों में आंसू आ गए-
भाई बहन आपस कितना भी झगड़ ले
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) March 16, 2024
पर बहन की शादी के वक़्त भाई ही सब से ज़्यादा रोता होता है ????❤️ pic.twitter.com/vyD9mSgULf