Bride Groom Viral Video:चल रही थीं शादी की 'रस्में' अचानक दूल्हे ने किया 'कुछ ऐसा', बर्दाश्त ना कर पाई दुल्हन, देखे वीडियो...

Bride Groom Viral Video: Wedding 'rituals' were going on, suddenly the groom did 'something like this', the bride could not tolerate it, watch the video... Bride Groom Viral Video: चल रही थीं शादी की 'रस्में' अचानक दूल्हे ने किया 'कुछ ऐसा', बर्दाश्त ना कर पाई दुल्हन, देखे वीडियो...

Bride Groom Viral Video:चल रही थीं शादी की 'रस्में' अचानक दूल्हे ने किया 'कुछ ऐसा', बर्दाश्त ना कर पाई दुल्हन, देखे वीडियो...
Bride Groom Viral Video:चल रही थीं शादी की 'रस्में' अचानक दूल्हे ने किया 'कुछ ऐसा', बर्दाश्त ना कर पाई दुल्हन, देखे वीडियो...

Bride Groom Viral Video:

 

नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर शादी-ब्याह से जुड़े अलग-अलग वीडियो खूब शेयर किए जाते हैं. इनमें कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिन्हें हमेशा याद किया जाता है. ऐसा ही एक नजारा वायरल हो रहे लेटेस्ट वीडियो में देखने को मिल रहा है.इस वीडियो में सबकुछ साफतौर पर देखा जा सकता है. इसमें दूल्हा-दुल्हन दोनों स्टेज पर खड़े हैं. विवाह से जुड़ी रस्म पूरी की जा रही है. दोनों एक-दूसरे को देखकर बहुत खुश हैं. मगर तभी दूल्हे की आंख में मच्छर चला गया. एकाएक मच्छर आंख में आने से दूल्हा तुरंत झटपटा गया. उसने अपना चेहरा दूसरी तरफ घुमा लिया. इधर दूल्हे की ऐसी हालत देखकर दुल्हन भी परेशान हो गई. उसने तुरंत उसकी आंख से मच्छर निकाल फेंका. (Bride Groom Viral Video)

 देखे वीडियो -