Social Media Viral Video: विदेशी शख्स पर चढ़ा देसी रंग ! खूबसूरत आवाज में गाया 'हरे रामा-हरे कृष्णा', फैन हुई भारतीय जनता...देखे विडियो...
Social Media Viral Video: Desi color on foreign man! Sung 'Hare Rama-Hare Krishna' in a beautiful voice, Indian public became a fan...watch video... Social Media Viral Video: विदेशी शख्स पर चढ़ा देसी रंग ! खूबसूरत आवाज में गाया 'हरे रामा-हरे कृष्णा', फैन हुई भारतीय जनता...देखे विडियो....




Social Media Viral Video :
दुनिया के कई देशों में रहने वाले लोगों पर देखने को मिलती है। यहां की संस्कृति और धर्म की झलक भी विदेशों में दिखाई देती है। कई देशों से लोग भारत में पूजा-अर्चना व योग के लिए अक्सर आते हैं। मथुरा-वृंदावन (Mathura And Vrindavan) में तो विदेशियों की अच्छी खासी तादाद देखने को मिल जाती है। कृष्ण (Krishna) की लीला में सराबोर ये विदेशी नागरिक भजन-कीर्तन करते भी सुनाई देते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इन दिनों एक कान्हा की भक्ति में सराबोर एक विदेशी नागरिक का वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जो सुरीली आवाज में 'हरे रामा हरे कृष्णा' (Hare Rama Hare Krishna) भजन गाकर लोगों के दिलों को जीत रहा है। सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहे इस वीडियो को इंटरनेट की जनता खूब पसंद कर रही है।
वायरल हो रहा ये वीडियो किस जगह का है इस बात की पुष्टि तो नहीं हो सकी है, लेकिन भारतीय संस्कृति में विदेशियों की ऐसी गहरी आस्था देख हर कोई हैरान है। खास बात तो यह भी है कि इन विदेशी नागरिकों की वेशभूषा भी बिल्कुल देसी है। सभी ने पीला कुर्ता और धोती (Kurta And Dhoti) पहन रखी है।
देखे विडियो :