Jija Sali Ka Video: जीजा को मिर्ची वाला पानी पिलाने आई थी साली, हुआ ऐसा हश्र की हंसते-हंसते बेहाल हुआ दूल्हा, VIDEO देख लोग बोले- गजब बेइज्जती...
Video of Jija Sali: The sister-in-law had come to give chili water to the brother-in-law, the groom became upset while laughing, people said after watching the VIDEO - Amazing insult... Jija Sali Ka Video: जीजा को मिर्ची वाला पानी पिलाने आई थी साली, हुआ ऐसा हश्र की हंसते-हंसते बेहाल हुआ दूल्हा, VIDEO देख लोग बोले- गजब बेइज्जती...




Jija Sali Ka Video:
नया भारत डेस्क : कभी किसी फंक्शन में तो कभी शादी-ब्याह में फनी चीजें देखने को मिल ही जाती है. अभी इसी तरह का एक वीडियो फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो जीजा-साली से जुड़ा हुआ है. बारात आते ही साली अपने जीजा संग मस्ती के लिए स्टेज पर चली जाती है. लेकिन अगले ही सेकेंड उसके साथ ऐसा कुछ हुआ हंसी की पात्र बन कर रह गई.
स्टेज से गिर पड़ी साली
शादियों में आपने अक्सर देखा होगा कि सालियां अपने जीजा के साथ खूब मस्ती करती हैं. वो जूता चुराई की रस्म हो या रिबन कटाई की किसी में भी पैसा ऐंठने का मौका नहीं चूकती हैं. वायरल हो रहे इस वीडियो में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिल रहा है. इसमें देख सकते हैं कि साली स्टेज पर चढ़ जाती है और जीजा से पैसे ऐंठने के प्लान बनाती है.
यहां देखें इस वीडियो को