Azgar Ka Video: शख्स बिना कुछ सोचे समझे अजगर को लगा पुचकारने, लेकिन अगले ही पल जो हुआ वो निकला सोच से परे- देखें वीडियो....
Azgar Ka Video: The person started caressing the python without thinking anything, but what happened in the next moment turned out to be beyond thinking- watch the video.... Azgar Ka Video: शख्स बिना कुछ सोचे समझे अजगर को लगा पुचकारने, लेकिन अगले ही पल जो हुआ वो निकला सोच से परे- देखें वीडियो....




Azgar Ka Video :
नया भारत डेस्क : सांप जैसे जहरीले जीवों से भी कुछ लोग खिलवाड़ करने पहुंच जाते हैं. लेकिन कई बार ये जीव ऐसा पलटवार कर देते हैं कि मौके पर ही लेने के देने पड़ जाते हैं. अभी इसी तरह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो एक अजगर और शख्स से जुड़ा हुआ है. शख्स बिना कुछ सोचे समझे अजगर के पास बैठ जाता है और उसे पुचकारने लगता है. थोड़ी देर तक तो सबकुछ सही चल रहा होता है लेकिन अगले ही पल अजगर उसे दबोच लेता है.
अजगर ने पकड़ लिया सिर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एक शख्स को अजगर से खिलवाड़ करना महंगा पड़ जाता है. वो जाता तो उसे पुचकारने है लेकिन उसकी बात जहरीले जीव को पसंद नहीं आती है. देखते ही देखते उछलकर उसने शख्स का सिर दबोच लिया. मौके पर ही शख्स जोर-जोर से चिल्लाने लगे. कई लोग उसे बचाने पहुंच गए,