Bandar Aur Jaguar Ka Video: जगुआर फंसा बंदरों के झुण्ड में तगड़ी चाल लगा बुरी तरह खदेड़ा, हैरान कर देगा ये वायरल वीडियो...
Bandar Aur Jaguar Ka Video: Jaguar trapped in a herd of monkeys, chased it badly, this viral video will surprise you... Bandar Aur Jaguar Ka Video: जगुआर फंसा बंदरों के झुण्ड में तगड़ी चाल लगा बुरी तरह खदेड़ा, हैरान कर देगा ये वायरल वीडियो...




Bandar Ka Video:
नया भारत डेस्क : अक्सर देखा जाता है तो जगुआर को अन्य जीवों का शिकार करते. जगुआर ऐसा जानवर होता है जो जमीन पर तो शिकार करता ही है पानी में कूदकर भी जीवों को अपना निवाला बना लेता है. लेकिन लगता है इस बार जगुआर को बंदरों से पंगा लेना मगंगा पड़ गया. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह नदी किनारे जगुआर पानी पीने आता है. लेकिन वहां पहले से ही वानरी सेना मौजूद रहती है. फ्रेम में जो कुछ दिखा सोन नहीं सकते.
बंदरों ने सिखाया जगुआर को सबक
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखेंगे कि नदी किनारे वानरी सेना मौजूद रहती है. लेकिन तभी शिकार या पानी पीने की मंशा से जगुआर वहां पहुंचता है. लेकिन उसे अहसास हो गया था कि बंदर उसके पीछे पड़ने वाले हैं. मौका देखते ही वो बंदरों की पहुंच से दूर भागने लगता है.
यहां देखें इस वीडियो को