Viral Video: 'कलयुग पहुंचा आखिरी पड़ाव पर! 21 साल के युवक ने 52 साल की महिला से की शादी, कहा 'प्यार में उम्र मायने नहीं रखती'...
Viral video: 'At the last stage till Kalyug! A 21-year-old man married a 52-year-old woman, saying 'age is not a factor in love'... Viral Video: 'कलयुग पहुंचा आखिरी पड़ाव पर ! 21 साल के युवक ने 52 साल की महिला से की शादी, कहा 'प्यार में उम्र मायने नहीं रखती'...




Viral Video :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बेमेल जोड़ी को देखकर लोग अचंभित रह जाते हैं। जहां दूल्हा कम उम्र का लग रहा है, वहीं दुल्हन अधिक उम्र की महिला लग रही है। कुछ अन्य जिज्ञासु थे और उन्होंने इस जोड़े से पूछा कि क्या उन्होंने शादी की है। जिस पर दोनों राजी हो गए और ऐलान कर दिया कि हां हमने शादी कर ली है। फिर युवक से पूछा गया कि उसकी उम्र कितनी है। बिना किसी हिचकिचाहट के उन्होंने अपनी उम्र का खुलासा किया। दूल्हा 21 साल का है और उसकी दुल्हन 52 साल की है। आइए आपको मिलवाते हैं 31 साल के उम्र के अंतर वाले इस कपल से।
देखे वीडियो :