Dulhan Ka Video: बारात को देखते ही ख़ुशी से झूम उठी दुल्हन, फिर जो किया- देखें विडियो...
Dulhan Ka Video: The bride jumped with joy as soon as she saw the wedding procession, what she did next - watch the video... Dulhan Ka Video: बारात को देखते ही ख़ुशी से झूम उठी दुल्हन, फिर जो किया- देखें विडियो...




Dulhan Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर दूल्हा-दुल्हन के साथ-साथ बारातियों का भी अलग-अलग अंदाज देखने को मिलता है. इनमें कुछ नजारे तो ऐसे होते हैं, जो किसी को भी झूमने पर मजबूर कर देते हैं. वहीं, कुछ ऐसे भी होते हैं जो पूरी तरह से चौंकाने का काम करते हैं. अभी विवाह से ही जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें देख सकते हैं मनपपसंद लड़के को देख दुल्हन की खुशी का ठिकाना नहीं रहता है. उसने सबसे सामने ही उछलना शुरू कर दिया. वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. (Bride Dance Viral News)
शादी में अचानक निकला दुल्हन का डांस
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लड़की और उसके घरवाले दूल्हा और बारात का इंतजार कर रहे होते हैं. लड़की के घर खूब धमाल मचा हुआ है और जोर-जोर से म्यूजिक बज रहा है. दुल्हन से रहा नहीं गया और बारात आने की खबर सुनकर वो छत पर चढ़ गई. उसकी नजर जैसे ही दूल्हे पर पड़ी वो डांस करना शुरू हो गई. मालूम होता है कि लड़की दुल्हन की पसंद का ही है. और उसे दूल्हे के रूप में देखकर दुल्हन अपनी खुशी नहीं छिपा पाई. उसने म्यूजिक पर डांस करना शुरू कर दिया. इस दौरान किसी ने दुल्हन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. (Bride Dance Viral News)
यहां देखिए दुल्हन का अंदाज-