Social media Viral News: महिला ने इस बात पर बदल लिया अपना घर और पति, बोली- कच्चा घर...- देखें पूरा विडियो...
Social media Viral News: The woman changed her house and husband on this matter, said - Kutcha house...- Watch full video... Social media Viral News: महिला ने इस बात पर बदल लिया अपना घर और पति, बोली- कच्चा घर...- देखें पूरा विडियो...




Social media Viral News:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर कुछ व्यू बिल्कुल होश उड़ा देने का काम करते हैं. इन नजारों को देख हर कोई हैरान हो जाता है और सोच में डूब जाता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है, जो एक महिला से जुड़ा हुआ है. इसमें वो बताती है कि उसे कच्चा घर पसंद नहीं आया इसलिए उसने अपना ससुराल ही बदल लिया. साथ ही वो ये भी बताती है कि उसने पति भी बदल लिया है. इतना ही नहीं खुशी-खुशी महिला अपने नए घर को लोगों को दिखा रही होती है. वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. (Social media Viral News)
महिला ने ससुराल बदल लिया
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला कैमरे के सामने आती है और अपनी कहानी बताना शुरू करती है, वो कहती है, “ये रहा मेरा नया ससुराल. इससे पहले आप लोग मेरा पुराना सुसुराल देख ही चुके होंगे. वहां काफी कच्चा घर था इसलिए मैंने अपना ससुराल ही चेंज कर लिया. पति भी चेंज कर ली हूं. वो मेरी बेटी बैठी है पीछे में. टीवी चल रही है. और ये मैं हूं. तो कैसा लगा आप लोगों को मेरा नया ससुराल प्लीज बताइएगा.” महिला ने इतना कहते ही वीडियो क्लोज कर दिया. महिला की इन बातों को सुनकर सबका दिमाग हिला हुआ है. (Social media Viral News)
यहां देखिए चौंकाने वाला वीडियो-