Boy Girl Viral News : रेस्टोरेंट में बैठी लड़की को पर्ची देकर निकल गया शख्स, अगले ही पल पर्ची को पढ़ लड़की ने जो रिएक्शन दिया- देखें विडियो...
Boy Girl Viral News: The man left after giving a slip to the girl sitting in the restaurant, the next moment the girl read the slip and gave her reaction - watch the video... Boy Girl Viral News : रेस्टोरेंट में बैठी लड़की को पर्ची देकर निकल गया शख्स, अगले ही पल पर्ची को पढ़ लड़की ने जो रिएक्शन दिया- देखें विडियो...




Ladka Ladki Ka Video:
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर नियमित अंतराल पर सैकड़ों हजारों की संख्या में वीडियो अपलोड किए जाते हैं. मगर कुछ ही ऐसे होते हैं, जो सबका दिल जीत लेते हैं. इन वीडियोज को जितनी बार भी देखो मन ही नहीं भरता है. अभी इसी तरह का एक वीडियो ध्यान खींच रहा है, जो पहले तो चौंकाएगा मगर कुछ देर बाद चेहरे पर स्माइल भी ले आएगा. वीडियो एक अनजान लड़का-लड़की से जुड़ा हुआ है. दोनों एक दूसरे को जानते तक नहीं थे मगर दोनों के बीच कुछ ऐसा नजारा क्रिएट हुआ जो देखते ही देखते वायरल हो गया. (Boy Girl Viral News)
अचानक लड़की के पास पहुंचा लड़का
वायरल हो रहे इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक लड़की अपनी सहेलियों के साथ किसी रेस्टोरेंट में पहुंची हैं. वो फूड ऑर्डर करती है और सभी मिलकर इंज्वॉय करने लगती हैं. लड़की खाने में बिजी ही थी कि एक अनजान लड़का उसके पास पहुंच गया. उससे हाथों में एक पर्ची भी नजर आ रही है. उसने बिना देरी के पर्ची को लड़की के हाथों में रख दिया. लड़की के साथ-साथ उसकी सहेलियां भी लड़के की इस हरकत पर चौंक गई. मगर जैसे ही उसने पर्ची में लिखी बातों को पढ़ा वो शॉक्ड रह गई और फिर स्माइल करने से खुद को रोक ना पाई. (Boy Girl Viral News)
यहां देखें वीडियो-