Desi Jugaad Viral News : शख्स ने गरम पानी करने का बनाया ऐसा देसी जुगाड़, नज़ारा देख भूल जायेंगे गीजर, हीटर- देखें मजेदार विडियो...

Desi Jugaad Viral News: A person made such a desi jugaad for heating water, seeing the view you will forget about geysers and heaters - watch the funny video... Desi Jugaad Viral News : शख्स ने गरम पानी करने का बनाया ऐसा देसी जुगाड़, नज़ारा देख भूल जायेंगे गीजर, हीटर- देखें मजेदार विडियो...

Desi Jugaad Viral News : शख्स ने गरम पानी करने का बनाया ऐसा देसी जुगाड़, नज़ारा देख भूल जायेंगे गीजर, हीटर- देखें मजेदार विडियो...
Desi Jugaad Viral News : शख्स ने गरम पानी करने का बनाया ऐसा देसी जुगाड़, नज़ारा देख भूल जायेंगे गीजर, हीटर- देखें मजेदार विडियो...

Desi Jugaad Viral News :

 

नया भारत डेस्क : सर्दी का मौसम शुरू हो गया है और इस से बचने के लिए लोग तरह-तरह के उपाय करते हुए दिखायी देंगे. ठंड से बचने के लिए एक शख्स ने देशी जुगाड़ कर एक गीजर तैयार किया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक शख्स ने कुछ ऐसा देशी जुगाड़ किया है जिसे देख लोग दंग रह गए है, एक आदमी ने सिर्फ कॉपर की पाइप से ऐसा उपाय किया है कि मिनटों में पानी गर्म हो जा रहा है. इसको देख कुछ लोगों ने तो बिजली की चिंता खत्म जैसे कमेंट किये हैं. (Desi Jugaad Viral News)

यहां देखें पूरा वीडियो-

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक कॉपर की पाइप को पानी के नल से जोड़ा गया है.फिर उसे स्प्रिंग जैसा घूमाया गया है. जो राउंड वाला हिस्सा है वो गैस बर्नर पर है. वहीं इसके दूसरे हिस्से पर देखेंगे तो वो टब में रखा नजर आएगा.इसमें आप देख सकते हैं जैसे ही नल को खोला जाता है वैसे ही पानी पाइप से घूमता हुआ टब में जाकर गिर रहा है, लेकिन इस दौरान जो हिस्सा गैस पर है वहां पानी घूमता है और गर्म होकर सीधा टब में जा गिरता हुआ दिखाई दें रहा है .इसी कारण से यह देशी जुगाड़ कारगर और बिजली बचाने का सही तरीका लग रहा है. (Desi Jugaad Viral News)