Azgar in the Bathroom : 12 फुट लंबा अजगर बाथटब के सहारे कर रहा था बिल्ली पर अटैक, यहाँ देखे अचम्भित कर देने वाला विडियो...
Azgar in the Bathroom : 12 feet tall python was attacking the cat with the help of bathtub, watch the surprising video here... Azgar in the Bathroom : 12 फुट लंबा अजगर बाथटब के सहारे कर रहा था बिल्ली पर अटैक, यहाँ देखे अचम्भित कर देने वाला विडियो...




Social Media Viral Video:
सोशल मीडिया पर सांप को देखते ही ज्यादातर लोग दहशत में आ जाते हैं बात अगर अजगर की हो तो फिर कहना ही क्या. अभी जो वीडियो वायरल हो रहा है वो 12 फुट लंबे अजगर से जुड़ा हुआ है, जो एक घर में घुस जाता है.रेंगता हुआ वो सीधा बाथरूम में चला जाता है. उसे कुछ सेकेंड बाद एक बिल्ली का बच्चा दिखता है और वो उसका शिकार करने की कोशिश में लग जाता है. अजगर यहां चाहकर भी शिकार नहीं कर पाता है क्योंकि उसके और बिल्ली के बीच बड़े से शीशे की दीवार थी.
वायरल हो रहा यह वीडियो थाइलैंड का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये वीडियो बीते 7 सितंबर का है और वो बैंकॉक के घर बाथरूम के सहारे पहुंचा था. इस वीडियो में आप देखेंगे कि किस तरह 12 फुट लंबा अजगर बाथटब के सहारे बिल्ली की तरफ आता दिख रहा है. लेकिन यहां शीशे की दीवार होने की वजह से बिल्ली तक नहीं पहुंच पाता है.
अजगर ने बिल्ली को बनाना चाहा शिकार: