Prank Viral News: जैसे ही शख्स ने पेड़ पर मारी लात, ऊपर से गिराने लगा शख्स, फिर जैसे ही दुसरे लड़के ने किया कोशिश, फिर जो हुआ..- देखे विडियो...
Viral Video Today: As soon as the person kicked the tree, the person started falling from above, then as soon as the other boy tried, then what happened..- Watch video... Viral Video Today: जैसे ही शख्स ने पेड़ पर मारी लात, ऊपर से गिराने लगा शख्स, फिर जैसे ही दुसरे लड़के ने किया कोशिश, फिर जो हुआ..- देखे विडियो...




Prank Viral News :
नया भारत डेस्क : सोशल मीडिया पर हर तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. कभी किसी का डांस वीडियो तो कभी सिंगिंग का वीडियो वायरल हो जाता है. शादी से जुड़े वीडियो भी लोगों को काफी पंसद आते हैं. लेकिन इन सबसे इतर जैसे ही कोई फनी वीडियो अपलोड होता है देखते ही देखते वायरल हो जाता है. फनी वीडियो देखने वालों की संख्या का कोई मुकाबला ही नहीं है. अभी इसी तरह का एक वीडियो सामने आया है जो प्रैंक से जुड़ा हुआ है. इसमें देख सकते हैं कि किस तरह एक बंदा पेड़ पर लात मार-मारकर सड़क पर पैसे गिरा रहा है. उसे देखकर लोगों के मन में उत्सुकता पैदा हो जाती है. (Prank Viral News)
पेड़ से पैसे गिराने लगा शख्स
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक शख्स सड़क किनारे लगे पेड़ के पास चला जाता है. फिर देखते ही देखते वो उस पर लात मारने लगता है. वो जब-जब पेड़ पर लात मार रहा है तब-तब पेड़ से नोट गिर रहे हैं. शख्स ने देखते ही देखते नोटों का बंडल बना लिया. दूसरी ओर शख्स को देखने वालों की भीड़ लग जाती है. उनमें से कई पेड़ से पैसे लेना चाह रहे होते हैं. इसी कड़ी में एक दूसरा शख्स आता है और पहले वाली की नकल करने लगता है. मगर शख्स द्वारा पेड़ को पकड़ते ही उस पर पानी की बौछार पड़ने लगती है. (Prank Viral News)
नकल करने वाले की हालत खराब-