Wild Animal Viral News: खूंखार तेंदुए ने दबोचा जेब्रा की गर्दन, फिर गर्दन दबोचकर सीधे पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें वीडियो...

Wild Animal Viral News: The dreaded leopard grabbed the zebra's neck, then by grabbing the neck, the leopard climbed straight on the tree, people were shocked to see the view - watch the video... Wild Animal Viral News: खूंखार तेंदुए ने दबोचा जेब्रा की गर्दन, फिर गर्दन दबोचकर सीधे पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें वीडियो...

Wild Animal Viral News: खूंखार तेंदुए ने दबोचा जेब्रा की गर्दन, फिर गर्दन दबोचकर सीधे पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें वीडियो...
Wild Animal Viral News: खूंखार तेंदुए ने दबोचा जेब्रा की गर्दन, फिर गर्दन दबोचकर सीधे पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ, नज़ारा देख हिल गये लोग- देखें वीडियो...

Wild Animal Viral News : 

 

नया भारत डेस्क : तेंदुआ एक ऐसा शिकारी है जो आमतौर पर घात लगाकर हमला करता है. मगर एक बार ये अपने शिकार के पीछे पड़ जाए तो उसका बचना बहुत मुश्किल होता है. क्योंकि इसके ताकतवर जबड़ों में फंसने के बाद बड़े से बड़ा शिकारी भी बच नहीं पाता. अभी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें अकेले चीते ने जेब्रा जैसे बड़े शिकारी का आसानी से शिकार कर लिया. हैरानी होगी उसने शिकार ही नहीं किया बल्कि बड़े आराम से शिकार को लेकर पेड़ पर भी चढ़ गया. (Wild Animal Viral News)

झुंड से शिकार खींच लाया तेंदुआ

सामने आया कुछ सेकंड का वीडियो देख मालूम होता है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में था कि तभी उसकी नजर जेब्रा के झुंड पर पड़ी. फिर क्या था तेंदुए ने तुरंत शिकार का प्लान बनाया और घात लगाकर बैठ गया. इधर झुंड को भनक तक ना लगी कि शिकारी उनके आसपास ही मौजूद है. देख सकते हैं कि घात लगाए बैठे ने तेंदुए ने एकाएक हमला किया और तुरंत एक जेब्रा की गर्दन दबोच ली. उसके जबड़ों की ताकत के आगे ने जेब्रा ने कुछ ही देर में दम तोड़ दिया. हिला देने वाले नजारे में देख सकते हैं कि आसपास खड़े अन्य जेब्रा अपने साथी को सिर्फ मरता देखते रहे. (Wild Animal Viral News)

शिकार दबोचकर सीधे पेड़ पर चढ़ गया तेंदुआ

इधर जेब्रा को जबड़े में दबोचने के बाद तेंदुआ सीधे एक पेड़ के करीब पहुंचा और शिकार को लेकर पेड़ पर चढ़ने लगा. देखकर चौंक जाएंगे कि वजन ने खुद भारी शिकारी को तेंदुआ सिर्फ अपने मजबूत जबड़े के दम पर आसानी से ऊपर तक खींच लाया. यहां बता दें कि तेंदुए आमतौर पर अन्य शिकारियों से अपने शिकार को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ पर चढ़ जाते हैं और फिर आराम से उसे अपना भोजन बनाते हैं. (Wild Animal Viral News)

यहां देखें वीडियो-