VIDEO: टीचर ने सबके सामने लगा दी छात्र की क्लास... छात्रा पर कमेंट करना पड़ा भारी... सिखाया सबक... देखें वीडियो.....
Watch Video, Teacher Taught Lesson In Class When Student Comment On Girl, Viral News




Watch Video, Teacher Taught Lesson In Class When Student Comment On Girl, Viral News
डेस्क। आईसीएस कोचिंग के महिला टीचर की वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। महिला टीचर एक लड़के को गलत कॉमेंट करने पर डांट रही हैं। महिला टीचर एक क्लास ले रही थी। तभी एक लड़की क्लास में देर से आती है और साइड में खड़ी हो जाती है। लड़की को क्लास में खड़ी देखकर महिला टिचर ने पूछा बेटी तुम क्लास में खड़ी क्यों हो, सीट नहीं मिली रही है क्या। महिला टिचर ने कहा आगे आ जाओ बेटी क्लास के थर्ड लाइन में आ जाओ।
महिला टिचर छात्रा को क्लास में जगह देने के लिए थर्ड लाइन की छात्राओं से कहती है कि इसको भी अपने पास बैठा लो। इतने में क्लास के एक लड़का लड़की पर कॉमेंट करते हुए कहता है कि यहां आकर बैठ जाओ। इस पर महिला टीचर गुस्सा हो गई और लड़के को पूरी क्लास के सामने लड़कियों की इज्जत देने की नसीहत देने लगती है। महिला टिचर ने कहा कि यही बात अगर तुम्हारी बहन को कोई कहेगे कि यहां आकर बैठ जा तब तुमको कैसा अच्छा लगेगा।
महिला टिचर ने लड़के को समझाते हुए कहा कि बेटा आपको थोड़ा लिमिट में रहना चाहिए। लड़कियों की इज्जत करनी चाहिए। महिला टीचर अपने स्टूडेंट को समझाते हुए कहा कि अपना व्यवहार अच्छा रखना चाहिए। सबको इज्जत देनी चाहिए। महिला टिचर ने कहा कि अगर आप दूसरी लड़कियों के साथ गलत करेंगे तो आपकी बहन के साथ भी बुरा ही होगा। यहां नहीं होगा लेकिन जब वह कॉलेज जाएगी वहां होगा, बस में होगा, ऑटो में होगा।