WhatsApp Delete Undo : अब आसानी से WhatsApp के डिलीट मैसेज को लायें वापस, डिलीट हुआ मैसेज तुरंत हो जाएगा रिस्टोर, जानिए क्या है आसान तरीका....

WhatsApp Delete Undo: Now easily bring back the deleted message of WhatsApp, the deleted message will be restored immediately, know what is the easy way.... WhatsApp Delete Undo : अब आसानी से WhatsApp के डिलीट मैसेज को लायें वापस, डिलीट हुआ मैसेज तुरंत हो जाएगा रिस्टोर, जानिए क्या है आसान तरीका....

WhatsApp Delete Undo : अब आसानी से WhatsApp के डिलीट मैसेज को लायें वापस, डिलीट हुआ मैसेज तुरंत हो जाएगा रिस्टोर, जानिए क्या है आसान तरीका....
WhatsApp Delete Undo : अब आसानी से WhatsApp के डिलीट मैसेज को लायें वापस, डिलीट हुआ मैसेज तुरंत हो जाएगा रिस्टोर, जानिए क्या है आसान तरीका....

WhatsApp Delete Undo: 

 

नया भारत डेस्क : दुनिया के सबसे मशहूर मैसेज प्लेटफॉर्म WhatsApp लगातार यूजर्स के लिए नए फीचर्स को शामिल करता रहा है। पिछले कुछ समय में WhatsApp ने प्राइवेसी को लेकर भी कुछ फीचर्स को शामिल किया है। ऐसे में यूजर्स के लिए एप को चलाना और भी ज्यादा मजेदार हो जाता है। यूजर्स की सुरक्षा के लिए भी एप पर कई प्राइवेसी फीचर्स आते रहते हैं। इनमें से एक मैसेज डिलीट करने का फीचर भी है, जो “डिलीट फॉर मी” और “डिलीट फॉर एवरीवन” ऑप्शन के साथ है। (WhatsApp Delete Undo)

हालांकि, दोनों ही ऑप्शन का अपना अलग-अलग रोल है। डिलीट फॉर एवरीवन फीचर की मदद से सामने वाले को भेजा गया मैसेज भी डिलीट हो जाता है, जबकि डिलीट फॉर मी फीचर की मदद से मैसेज आपकी चैट से डिलीट हो जाता है लेकिन सामने वाले के पास रहता है। (WhatsApp Delete Undo)

ऐसे में परेशानी तब बढ़ती है जब हम चैट से किसी मैसेज को डिलीट फॉर एवरीवन की जगह गलती से डिलीट फॉर मी कर देते हैं। हालांकि, अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो जाता है तो प्लेटफॉर्म पर मौजूद ‘एक्सीडेंटल डिलीट’ फंक्शन या डिलीट फॉर मी अनडू का यूज कर सकते हैं। (WhatsApp Delete Undo)

What is WhatsApp Accidental Delete Function?

व्हाट्सएप पर जल्द यूजर्स के लिए ‘एक्सीडेंटल डिलीट’ फंक्शन को लाया गया है। ऐसे में यूजर को डिलीट मैसेज वापस मिल सकेगा। अगर आप गलती से मैसेज को एवरीवन की जगह मी पर क्लिक करके डिलीट कर देते हैं तो आप मैसेज को फिर से वापस (WhatsApp Delete Messages Recover Process) पा सकेंगे। (WhatsApp Delete Undo)

हालांकि, मैसेज रिकवरी के लिए अनडू ऑप्शन का इस्तेमाल 5 सेकंड के अंदर करना होगा। अगर आप 5 सेकंड बाद इस ऑप्शन को चुनना चाहेंगे तो ऐसा नहीं हो पाएगा और आपका मैसेज हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा। (WhatsApp Delete Undo)

How to Use WhatsApp Delete Message Undo?

किसी ग्रुप या यूजर को मैसेज सेंड करें। मैसेज डिलीट करने के लिए डिलीट फॉर एवरीवन या डिलीट फॉर मी का ऑप्शन मिलेगा। इनमें से अगर आप डिलीट फॉर पर क्लिक करें तो आपको अनडू का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक करके आप मैसेज वापस ला सकेंगे। हालांकि, इसके लिए आपके पास सिर्फ 5 सेकंड का समय होगा।  (WhatsApp Delete Undo)