Vodafone Idea : मात्र 45 रुपये में पायें पुरे 6 महीने की वैलिडिटी, वोडाफोन आइडिया ने लॉन्च किया शानदार प्लान, मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स...
Vodafone Idea: Get full 6 months validity for just Rs 45, Vodafone Idea has launched a great plan, you will get many benefits... Vodafone Idea : मात्र 45 रुपये में पायें पुरे 6 महीने की वैलिडिटी, वोडाफोन आइडिया ने लॉन्च किया शानदार प्लान, मिलेंगे ये कई बेनिफिट्स...




Vodafone Idea :
नया भारत डेस्क : Vodafone Idea ने अपने ग्राहकों के लिए 45 रुपये का एक नया रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है। कंपनी का नया प्लान एक वैल्यू एडेड पैक है, जिसे वेबसाइट पर अन्य टैब में लिस्ट किया गया है। अगर आपके पास दिनभर में ढेर सारे कॉल्स आते हैं, तो यह नया पैक आपके लिए है। ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, नए पैक यूजर्स को मिस्ड कॉल्स अलर्ट प्रदान करता है। मिस्ड कॉल का रिमाइंडर वीआई ऐप के नोटिफिकेशन के जरिए यूजर्स के स्मार्टफोन पर भेजा जाएगा। चलिए डिटेल में जानते हैं 45 रुपये के प्लान में क्या-क्या मिलेगा। (Vodafone Idea)
वीआई के 45 रुपये प्लान में क्या खास :
वोडाफोन-आइडिया के इस प्लान की कीमत मात्र 45 रुपये है और इसमें पूरे 180 दिनों की वैलिडिटी मिलती है, यानी प्लान में रोज का खर्च मात्र 4 रुपये आता है। प्लान को वेबसाइट पर Others टैब में लिस्ट किया गया है। दरअसल, यह प्लान यूजर को सिर्फ मिस्ड कॉल अलर्ट (Missed Call Alerts) प्रदान करता है, वो भी पूरे 6 महीने के लिए। इसके अलावा, प्लान में कोई अन्य बेनिफिट नहीं मिलता है। यह प्लान खासतौर से ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें दिनभर में कई कॉल आते हैं और उनमें से ज्यादातर मिस्ड हो जाते हैं। (Vodafone Idea)
वेबसाइट पर Others टैब में स्पोर्ट्स पैक, कॉलर ट्यून्स, गेम्स पैक, कॉन्टेस्ट पैक, स्टार टॉक पैक जैसे अन्य वैल्यू ऐड पैक भी लिस्टेड हैं। वीआई इन प्लान्स के लिए लॉन्ग-वैलिडिटी पैक भी ऑफर करता है। ये पैक स्पोर्ट्स स्कोर, कॉन्टैक्ट, सेलिब्रिटी टॉक आदि के लिए एसएमएस अलर्ट प्रदान करते हैं। कंपनी इस कैटेगरी में अधिक एसटीडी मिनट और एसएमएस पैक भी प्रदान करती है। (Vodafone Idea)
रिचार्ज पर 5GB एक्स्ट्रा डेटा दे रही कंपनी :
हाल ही में, Vodafone Idea (Vi) ने अपने ग्राहकों के लिए नए रिचार्ज ऑफर की घोषणा की। ऑफर के तहत, यूजर वीआई ऐप के माध्यम से किए गए रिचार्ज पर एडिशनल 5GB डेटा प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, यह ऑफर केवल 199 रुपये से अधिक कीमत वाले ‘महा रिचार्ज’ पर लागू है। ऑफर के मुताबिक, 199 रुपये से 299 रुपये के बीच रिचार्ज कराने वालों को एक्स्ट्रा 2GB डेटा मिलेगा। (Vodafone Idea)
और 299 रुपये से ऊपर के प्लान के साथ रिचार्ज करने वालों को 5GB एक्स्ट्रा डेटा मिलेगा। एडिशनल फ्री डेटा केवल तीन दिनों के लिए वैध होगा और उसके बाद यह खुद-ब-खुद समाप्त हो जाएगा। ऑफर केवल वीआई ऐप से किए गए रीचार्ज पर लागू है। (Vodafone Idea)