Types of Car : सिर्फ हैचबैक, सेडान और एसयूवी ही नही, बल्कि इसके अलावा भी होते हैं कार के कई मॉडल, क्या आप भी जानते है...

Types of Car: Not only hatchback, sedan and SUV, but apart from these there are many other car models, do you also know... Types of Car : सिर्फ हैचबैक, सेडान और एसयूवी ही नही, बल्कि इसके अलावा भी होते हैं कार के कई मॉडल, क्या आप भी जानते है...

Types of Car : सिर्फ हैचबैक, सेडान और एसयूवी ही नही, बल्कि इसके अलावा भी होते हैं कार के कई मॉडल, क्या आप भी जानते है...
Types of Car : सिर्फ हैचबैक, सेडान और एसयूवी ही नही, बल्कि इसके अलावा भी होते हैं कार के कई मॉडल, क्या आप भी जानते है...

Types of Car :

 

नया भारत डेस्क : कारों के मॉडल को आपने टीवी या अखबार में या अपने आसपास देखा भी होगा, लेकिन जानकारी नहीं होने के अभाव में आप इन कारों के मॉडल का नाम नहीं जानते. यहां हम आपके लिए हैचबैक, सेडान और एसयूवी के अलावा हॉट हैचबैक, सॉफ्ट रोडर, लिमोजिन, स्टेशन वैगन, फास्ट बैक शूटिंग ब्रेक कारें, हाइपर कार और मसल्स कार कार की जानकारी लेकर आए हैं. (Types of Car)

हॉट हैचबेक

अगर डिजाइन की बात करें तो ये हैचबेक की तरह बहुत लाइट तो होती हैं, लेकिन टर्बो चार्ज्ड पेट्रोल इंजन में आती है. टर्बो इंजन की वजह से ये अच्छा पावर प्रोड्यूस करने में समर्थ होती हैं और इसके कारण इनकी गति सामान्य हैचबैक कारों की तुलना में अपेक्षाकृत ज्यादा होती है. इनका लुक थोड़ा स्पोर्टी भी होता है. (Types of Car)

सॉफ्ट रोडर

ये हैचबेक से थोड़ी बड़ी होती है, लेकिन इसके बावजूद इन्हें एसयूवी (ऑफ रोडर) नहीं कहा जा सकता, क्योंकि इनका ग्राउंड क्लियरेंस बहुत लिमिटेड होता है. इन्हें बनाने का मकसद यही होता है कि ये थोड़ी असामान्य रोड्स पर अच्छे से काम कर सकें. ये अमूमन फ्रंट व्हील ड्राइव (एफडब्ल्यूडी) मोड़ में आती हैं. इसलिए इनका पॉवर हैचबैक कारों जितना ही होता है. (Types of Car)

लिमेजिन

ये एक तरह से सेडान कार होती है, लेकिन सेडान की तुलना में ज्यादा लग्जीरियस होती है. एक आम सेडान कार में लेग स्पेस ज्यादा होता है. लिमेजिन में यह लेग स्पेस और भी बढ़ जाता है. इसमें ड्राइवर सीट और बैक सीट्स के बीच एक पार्टिशन भी होता है. इसका फायदा यह होता है कि इससे पीछे बैठी सवारियों को एक किस्म की प्राइवेसी मिल जाती है. एक लिमेजिन कार की ऑन रोड कीमत अमूमन 50 लाख रुपए से शुरू होती है और करोड़ों में जाती है. यह 5 फीट से 15 फीट तक लंबी हो सकती है और इसमें 5 से 8 सवारियां बैठ सकती हैं. (Types of Car)

स्टेशन वैगन

आकार के मामले में इसे सेडान और एसयूवी के बीच की कार कह सकते हैं, जिसमें अमूमन 5 लोगों के बैठने की सुविधा होती है. लेकिन इसकी विशेषता यह है कि ये एक सेडान कार की तुलना में दोगुना तक वजन लादकर चल सकती है. ये उन परिवारों को ध्यान में रखकर बनाई जाती है, जो अक्सर ज्यादा सामान लेकर चलते हैं. हालांकि भारत में ये बहुत ज्यादा मशहूर नहीं हैं, इसलिए बहुत कम निर्माता इनका निर्माण करते हैं. (Types of Car)

फास्ट बैक शूटिंग ब्रेक कारें

इन कारों में इनकी डिजाइन महत्वपूर्ण होती है. अगर फास्ट बैक कार की बात करें तो इनमें कार की रूफ से लेकर टेल तक एक ही सिंगल स्लोप होता है. कार के अन्य स्पेसिफिकेशन में कोई अंतर नहीं होता है. इनमें केवल डिजाइन ही यूनिक होती है. यही स्थिति शूटिंग ब्रेक कारों की होती है. इनमें बोनट का आकार अन्य इसी पॉवर की कारों की तुलना में काफी लंबा होता है. (Types of Car)

हाइपर कार

ये वे यूनिक वाहन हैं, जिन्हें उच्च कोटि के परफॉर्मेंस का प्रतीक माना जाता है. जैसा कि नाम से स्पष्ट है, ये काफी पॉवरफुल कारें होती हैं. इन्हें सुपर कार भी कहा जाता है. ये 600 से 1500 हॉर्स पॉवर तक की कारें होती हैं. इनकी गति बहुत तेज होती है. ये केवल 3 सेकंड में 90 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पकड़ सकती हैं. इसके ज्यादातर मॉडल यूएसए मेड हैं. ये अधिकतर 8 से 12 सिलेंडर गैसोलीन इंजन द्वारा पॉवर्ड होती हैं. (Types of Car)

मसल्स कार

ये हाई परफॉर्मेंस कारें होती हैं. हालांकि हाइपर कारों की तुलना में थोड़ी अलग होती हैं. जहां हाइपर या सुपर कारें स्लीक डिजाइन की होती हैं, मसल्स कारें अपने नाम के मुताबिक बड़े आकार की और मजबूत बॉडी की होती हैं. इनमें दुनिया का सबसे पॉवरफुल V8 इंजन होता है. शेवरले, फोर्ड और डॉज जैसी कंपनियां मसल्स कारों का उत्पादन करती हैं. (Types of Car)