Tech News: करोड़ों Android यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट! कभी भी हैक हो सकता है आपका फ़ोन, जाने डिटेल...

Tech News: Government issued alert for crores of Android users! Your phone can be hacked anytime, know the details... Tech News: करोड़ों Android यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट! कभी भी हैक हो सकता है आपका फ़ोन, जाने डिटेल...

Tech News: करोड़ों Android यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट! कभी भी हैक हो सकता है आपका फ़ोन, जाने डिटेल...
Tech News: करोड़ों Android यूजर्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट! कभी भी हैक हो सकता है आपका फ़ोन, जाने डिटेल...

Tech News :

 

नया भारत डेस्क : साइबर अटैक का खतरा बहुत ज्यादा बढ़ गया है। एंड्रॉइड फोन्स पर इस तरह के हमले काफी ज्यादा होने लगे हैं। इसी बीच अब CERT-in ने एंड्रॉइड फोन्स को लेकर चेतावनी जारी की है। चलिए जानते हैं इस बारे में। इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तहत कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (CERT-in) ने एंड्रॉइड फोन यूजर्स के लिए एक हाई सिक्योरिटी रिस्क की चेतावनी दी है। कहा गया है कि हैकर्स ऐसे अटैक प्लान कर रहे हैं जो यूजर्स का निजी डाटा चुरा सकता है और यूजर की डिवाइस का कंट्रोल भी हासिल कर सकता है। (Tech News)

CERT-in के अनुसार, इसका समाधान यह है कि प्ले स्टोर से डायरेक्टली ऐप्स को अपडेट किया जाए और डिववाइस को हमेशा अप टे डेट रखा जाए। हैकर्स के इस अटैक से का स्तर बहुत ज्यादा बताया है। इसमें एंड्रॉइड 11, एंड्रॉइड 12 और एंड्रॉइड 13 पर चलने वाले स्मार्टफोन्स शामिल हैं। यह यूजर्स एंड्रॉइड 12L पर आधारित ओएस के साथ टैबलेट और फोल्डेबल का इस्तेमाल करते हैं। (Tech News)

इन पर भी प्रभाव पड़ सकता है। CERT-in की चेतावनी में लिखा है कि एंड्रॉइड में कई खामियां बताई गई हैं जो एक अटैकर को यूजर की डिवाइस को पूरी तरह से कंट्रोल करने की अनुमति देती है। यह डिवाइस की सभी सिक्योरिटी को तोड़कर डिवाइस को पूरी तरह से हैकर के कंट्रोल में दे देती है। (Tech News)

इस खतरे से कैसे बचें?

फोन को सुरक्षित रखने के लिए सबसे अच्छा तरीका फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट रखना है। सबसे पहले, सुनिश्चित करें कि आपके फोन के सभी ऐप्स लेटेस्ट वर्जन पर काम कर रहे हों। इसके अतिरिक्त, यूजर्स यह भी चेक कर सकते हैं कि क्या कोई OS पेंडिंग तो नहीं है। हर फोन में अपडेट चेक करने के लिए स्टेप्स अलग-अलग हो सकते हैं। नॉर्मल स्टेप्स की बात करें तो फोन की सेटिंग्स में जाना होगा और फिर एंड्रॉइड अपडेट को सर्च करें। इसके बाद आप चेक कर सकते हैं कि आपके फोन में अपडेट आया है या नहीं। (Tech News)

कभी-भी किसी थर्ड पार्टी ऐप से या किसी लिंक के जरिए ऐप डाउनलोड नहीं करनी चाहिए। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। CERT-In ने अगस्त 2023 में इसी तरह की चेतावनी जारी की थी। उस समय, एंड्रॉइड खामियों ने भारत में एंड्रॉइड 13 पर आधारित फोन्स को प्रभावित किया था। ये कमियां फ्रेमवर्क, एंड्रॉइड रनटाइम, सिस्टम कंपोनेंट, गूगल प्ले सिस्टम अपडेट, कर्नेल, आर्म कंपोनेंट्स, मीडियाटेक कंपोनेंट्स और क्वालकॉम क्लोज्ड-सोर्स कंपोनेंट्स में समस्याओं के कारण आई थीं। (Tech News)