BSNL Recharge Plan : BSNL का बड़ा धमाका! लॉन्च किया अपना सस्ता प्लान, 197 रुपये में 70 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग, जाने प्लान डिटेल...
BSNL Recharge Plan: Big bang of BSNL! Launched its cheap plan, validity of 70 days for Rs 197, unlimited data-calling, know plan details... BSNL Recharge Plan : BSNL का बड़ा धमाका! लॉन्च किया अपना सस्ता प्लान, 197 रुपये में 70 दिनों की वैधता, अनलिमिटेड डेटा-कॉलिंग, जाने प्लान डिटेल...




BSNL Recharge Plan :
नया भारत डेस्क : भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL की तरफ से एक खास प्रीपेड रिचार्ज प्लान लॉन्च किया गया है। इस रिचार्ज प्लान ने जियो और एयरटेल जैसी टेलीकॉम कंपनियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। खास बात यह है कि इस प्लान में 197 रुपये में 70 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग-डेटा और मैसेजिंग की सुविधा मिलती है। जबकि एयरटेल के सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान की शुरूआत 155 रुपये से होती है। आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से.. (BSNL Recharge Plan)
BSNL का 197 रुपये का रिचार्ज प्लान
BSNL के 197 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 70 दिनों की है। यानी, 197 रुपये में 2 महीने 10 दिन की वैलिडिटी मिलेगी। अगर इस हिसाब से इसके हर महीने के खर्च 70 दिन के हिसाब से देखें तो 84 रुपये आता है। इस प्लान का हर रोज का खर्च 2 रुपये से थोड़ा ज्यादा है। 30 दिन के प्लान के हिसाब से देखें तो इस प्लान का खर्च 84 रुपये आता है। अगर आप कम बजट के प्लान देख रहे हैं तो ये प्लान आपके काम आएगा। (BSNL Recharge Plan)
70 दिन तक जितनी मर्जीं करें बाते
भारत संचार निगम लिमिटेड के (BSNL) 197 रुपये के प्लान में 70 दिनों तक अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग मिलती है। यूजर्स को रोजाना 2GB डेटा मिलेगा। हाई स्पीड डाटा लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड 40 Kbps तक हो जाती है। साथ ही इस प्लान में 100 SMS भी मुफ्त मिलेंगे। वहीं ZING का एक्सेस भी मिलेगा। यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस प्लान में सभी फ्री फायदे सिर्फ 15 दिन तक मिलेंगे। प्लान की वैलिडिटी 70 दिन है लेकिन ये फायदे 15 दिन तक मिलेंगे। (BSNL Recharge Plan)