PPF Public Provident Fund : PPF की धांसू स्कीम! 1 लाख रुपये निवेश करने पर मिलेगा 27 लाख रुपये, यहाँ समझे पूरा गणित...

PPF Public Provident Fund: Great scheme of PPF! By investing Rs 1 lakh you will get Rs 27 lakh, understand the complete mathematics here... PPF Public Provident Fund : PPF की धांसू स्कीम! 1 लाख रुपये निवेश करने पर मिलेगा 27 लाख रुपये, यहाँ समझे पूरा गणित...

PPF Public Provident Fund : PPF की धांसू स्कीम! 1 लाख रुपये निवेश करने पर मिलेगा 27 लाख रुपये, यहाँ समझे पूरा गणित...
PPF Public Provident Fund : PPF की धांसू स्कीम! 1 लाख रुपये निवेश करने पर मिलेगा 27 लाख रुपये, यहाँ समझे पूरा गणित...

PPF Public Provident Fund :

 

नया भारत डेस्क : सार्वजनिक भविष्य निधि यानी पीपीएफ भारत सरकार की एक सेविंग स्कीम है जो पूरी तरह से सुरक्षित भी है। इस स्कीम के तहत आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में से कहीं एक ही जगह अकाउंट ओपन कराया जा सकता है। इस स्कीम में आप सालाना 1.50 लाख रुपये तक मैक्सिमम निवेश कर सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट की लॉक इन पीरियड 15 साल के लिए होती है। इसमें निवेश पर रिटर्न को समझना भी बेहद आसान है। आइए हम यहां पीपीएफ कैलकुलेटर की मदद से निवेश की गई रकम पर मेच्योरिटी के समय कुल कितनी राशि मिलेगी, एक कैलकुलेशन से समझते हैं। (PPF Public Provident Fund)

सालाना एक 1,00,000 रुपये निवेश करने पर मिलेगा इतना रिटर्न

देश में पीपीएफ पर ब्याज दर भारत सरकार तय करती है। अब सितंबर के अंत में सरकार बचत योजनाओं पर ब्याज दर तय करेगी। सरकार की तय की गई ब्याज दरों के आधार पर ही बैंक और पोस्ट ऑफिस रिटर्न का कैलकुलेशन करते हैं। पीपीएफ पर फिलहाल 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। पीपीएफ कैलकुलेटर के मुताबिक अगर आप पीपीएफ खाते में हर साल 1 लाख रुपये जमा करते हैं और 7.10 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। 15 साल बाद मैच्योरिटी पर कुल 27,12,139 रुपये मिलेंगे। इसमें से आपका कुल निवेश 15,00,000 रुपये होगा और आपको इंटरेस्ट के तौर पर 12,12,139 रुपये मिलेंगे। (PPF Public Provident Fund)

इस कारण से फायदेमंद है PPF में निवेश

पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ अकाउंट में आप सालाना सिर्फ 500 रुपये से निवेश कर सकते हैं। एक फाइनेंशियल ईयर में अधिकतम 1.50 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं। आप चाहें तो जरूरत पड़ने पर तीसरे साल से छठे साल तक इस पर लोन भी ले सकते हैं। पीपीएफ पर मिलने वाला ब्याज टैक्स फ्री होता है। इसके अलावा आप इस निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के तहत 80C के तहत छूट भी सकते हैं। (PPF Public Provident Fund)

5 साल तक पैसा नहीं निकाल सकते

हालांकि, आप पीपीएफ खाता खोलने के साल से अगले 5 सालों तक अपना पैसा नहीं निकाल सकते हैं। 5 साल पूरे होने के बाद फॉर्म 2 भरकर पैसा निकाला जा सकता है। हालांकि, अगर आप 15 साल से पहले पैसा निकालते हैं तो आपको 1% जुर्माना देना होगा। (PPF Public Provident Fund)

पीपीएफ खाता कौन खोल सकता है?

यह खाता कोई भी व्यक्ति अपने नाम से किसी भी डाकघर या बैंक में खुलवा सकता है। इसके अलावा, खाता नाबालिग की ओर से किसी अन्य व्यक्ति के लिए भी खोला जा सकता है।