Confirm Train Ticket : ट्रेन में सफ़र के लिए नही करना पड़ेगा इंतजार! सिर्फ एक मिनट में मिलेगी कंफर्म टिकट, अपनाये ये ट्रिक...

Confirm Train Ticket: You will not have to wait for traveling in the train! You will get a confirmed ticket in just one minute, follow this trick... Confirm Train Ticket : ट्रेन में सफ़र के लिए नही करना पड़ेगा इंतजार! सिर्फ एक मिनट में मिलेगी कंफर्म टिकट, अपनाये ये ट्रिक...

Confirm Train Ticket : ट्रेन में सफ़र के लिए नही करना पड़ेगा इंतजार! सिर्फ एक मिनट में मिलेगी  कंफर्म टिकट, अपनाये ये ट्रिक...
Confirm Train Ticket : ट्रेन में सफ़र के लिए नही करना पड़ेगा इंतजार! सिर्फ एक मिनट में मिलेगी कंफर्म टिकट, अपनाये ये ट्रिक...

Indian Railways Confirm Ticket Booking :

 

ट्रेन में तत्काल टिकट बुकिंग करना एक बड़ी सिरदर्दी होता है। क्योंकि कई बार जब हम तत्काल टिकट बुक करते हैं और पेमेंट ऑप्शन तक जाते हैं, तब तक सारी सीट्स फुल हो जाती हैं और हमें तत्काल में कंफर्म रिजर्वेशन नहीं मिल पाता। लेकिन एक ट्रिक को फॉलो करके आप सेकंडों में टिकट बुक कर सकते हैं। यहां ये बात ध्यान रखें कि सुबह 9.55 बजे से 10.15 बजे तक और 10.55 से 11.15 तक आप मास्टर लिस्ट में कोई नाम नहीं भर सकते हैं। (Confirm Train Ticket)

IRCTC Confirm Ticket Booking: कैसे पाएं कंफर्म तत्काल टिकट :

  1. सबसे पहले  IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर लॉगइन करें.
  2. माय अकाउंट पर जाकर माय मास्टर लिस्ट पर जाएं.
  3. फिर अपनी बेसिक डिटेल्स भरें.
  4. दी गई 9 आईडी में से किसी एक आईडी को वेरीफाई कर लें.
  5. अपने अलावा किसी और पैसेंजर की जानकारी को भी भर सकते हैं.
  6. अब बुकिंग के समय पैंसेजर डिटेल्स भरते समय मास्टर लिस्ट अपने आप आ जाएगी.
  7. यहां से जिसे ऐड करना है, उसे ऐड कर सकते हैं बिना ज्यादा समय लिए. (Confirm Train Ticket)

148 करोड़ की लागत से इस रेलवे स्टेशन का होगा कायापलट

भारतीय रेलवे लगातार विकास के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। इस बीच ये खबर भी सामने आई है कि रेलवे ने ये जिम्मा उठाया है कि वह राजस्थान के जैसलमेर रेलवे स्टेशन की कायापलट करेगा। इस रेलवे स्टेशन को 148 करोड़ की लागत से तैयार किया जाएगा। अभी ये रेलवे स्टेशन 2 मंजिल का है लेकिन अब इसे 3 मंजिल का बनाया जाएगा। इसमें मॉडर्न एस्केलेटर और लिफ्ट के साथ-साथ कई आधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी। (Confirm Train Ticket)